NewsFull
विदेशस्पोर्ट्स

क्रिकेट फैंस को शेन वॉर्न ने दिया सदमा, 52 की उम्र में निधन

  • नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न
  • 52 साल की उम्र में निधन (Shane Warne dead at 52)
  • क्रिकेट जगत से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है (Cricket great Shane Warne dead, aged 52). उनके अचानक दुनिया से चले जाने से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक शेन, थाईलैंड में अपने विला में मौजूद थे, जहां उनका निधन हो गया. (Shane was found unresponsive in his villa and despite the best efforts of medical staff, he could not be revived)

हार्ट अटैक से हुई मौत

शेन वॉर्न की अचानक मौत हार्ट अटैक की (suspected heart attack) वजह से हुई है. वॉर्न 52 साल के थे. वॉर्न का मृत शरीर उनके विला (found dead in Koh Samui, Thailand) में पाया गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की लाख कोशिश की थी, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए. पीटीआई के मुताबिक वॉर्न अपनी मौत के समय थाईलैंड में थे. वॉर्न का अचानक चला जाना पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है.

वॉर्न के नाम है शानदार रिकॉर्ड 

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता था. उनकी गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज भी पानी भरते थे. हालांकि, ये बात अलग है कि सचिन तेंदुलकर के आगे वो ज्यादा असरदार नहीं रहे.

  • टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट 
  • वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 293 विकेट लिए 
  • IPL सीजन वन का खिताब जीतने वाले कप्तान रहे
  • राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी

आईपीएल के पहले खिताब विजेता कप्तान

शेन वार्न के नाम पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने वाला पहले कप्तान होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. आईपीएल-2008 में ज्यादातर अंजान चेहरों से घिरी राजस्थान रॉयल्स टीम को किसी ने खिताब जीतने लायक नहीं माना. ऐसे में टीम के चैंपियन बनने के लिए वार्न की रणनीतियों को ही जिम्मेदार माना जाता है.

टॉप 5 क्रिकेटर में शामिल वार्न का विवादों से रहा करीबी नाता

शेन वार्न को साल 2000 में 20वीं सदी के सबसे महान 5 क्रिकेटर्स में से एक गिना गया, लेकिन उनका विवादों से भी बेहद करीबी नाता रहा. विशेषज्ञ तो यह भी कहते हैं कि वे ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान जरूर बनना चाहिए था, लेकिन इस संभावना पर वे हमेशा खुद ही लात मारते रहे. सट्टेबाजों को पिच और मौसम की जानकारी देना हो या 2003 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद ड्रग्स लेने के आरोप में प्रतिबंधित हो जाना. मैदान से बाहर अपने अफेयर और तलाक, शायद ही कोई जगह होगी, जहां वार्न का नाम विवादों से ना जुड़ा हो

Related posts

पुतिन का बाहुबली, जमीन से 100 फीट ऊपर जाकर करता है हमला

newsfull

पेशावर में फिदायीन अटैक, 56 की मौत

newsfull

महलों की रानी है पुतिन की ‘लव चाइल्ड ‘

newsfull

Leave a Comment