यूक्रेन पर हमले के नौंवे दिन रूसी सेना ने अब एक और शहर माइकोलेव ( Mykolaiv) को निशाना बनाया है (Russian troops launched an attack on another Ukrainian city – Mykolaiv). इसके साथ ही रूसी सेना ने कीव, खारकीव, चेर्नीहीव और मारिउपोल पर बमबारी तेज कर दी है (Russian trops renewed their bombardment on Kyiv, Kharkiv, Chernihiv and Mariupol)
रूसी सेना ने जपोरिझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया है। इसके पहले यहां गोलीबारी हुई जिससे प्लांट में आग लग गई थी। रूस के सैनिकों ने प्लांट की एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया।
चेर्नीहीव में रूस हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों में 47 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेन से भागे जेलेंस्की
खबर है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव के बंकर से निकलकर पोलैंड भाग गए हैं। यह दावा रूसी मीडिया की तरफ से किया गया है। ये इसलिए अहम है क्योंकि दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जेलेंस्की जब चाहें उन्हें यूक्रेन से एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। हालांकि जेलेंस्की ने इसके जवाब में कहा था कि वो किसी भी कीमत पर अपने देश के लोगों को नहीं छोड़ेंगे। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि जेलेंस्की CIA की मदद से पोलैंड पहुंचे या किसी और तरह से उनकी मदद की गई।