NewsFull
Archive

बेनजीर की बेटी पर ड्रोन से अटैक?

पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी रोड शो के दौरान जख्मी हो गईं। आसिफा पंजाब में इमरान सरकार के खिलाफ रोड शो कर रही थीं। इसी दौरान उनके चेहरे से एक ड्रोन टकरा गया, जिसमें वे घायल हो गईं।
जानकारी के मुताबिक बिलावल और आसिफा का यह रोड शो पंजाब प्रांत के खानेवाल (Khanewal, Punjab Pakistan) में चल रहा था।  रैली में आसिफा तालियां बजा रही थीं तभी अचानक एक ड्रोन उनके चेहरे से आ टकराया। ड्रोन टकराने के बाद आसिफा नीचे गिर गईं, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद आसिफा की बड़ी बहन ने फोटो शेयर की हैं। आसिफा के सिर में पांच टांके लगे हैं।

ड्रोन ऑपरेटर गिरफ्तार, जांच में जुटी PPP
आसिफा के ऊपर ड्रोन टकराने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बिलावल भुट्टो ने कहा कि जांच में हम पता लगाने रहे हैं कि क्या यह साजिश है? जांच के बाद हम कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि जिस ड्रोन से घटना हुई है, वो ड्रोन, सत्ताधारी नेता अलीम खान के चैनल का है।

 

रोड शो के दौरान मां बेनजीर भुट्टो की हुई थी हत्या
2007 में रावलपिंडी के चुनावी रैली में एक आत्मघाती हमलावर ने बेनजरी भुट्टो की हत्या कर दी थी। भुट्टो के साथ उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं की भी जान गई थी और 71 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। भुट्टो हत्याकांड में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 की शाम हत्या कर दी गई थी।

इमरान सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहती हैं आसिफा
ब्रिटेन से पढ़ाई करने के बाद आसिफा पिछले साल राजनीति में आई थीं। पॉलिटिक्स में आने के बाद आसिफा लगातार अपने भाषण से इमरान सरकार पर हमलावर रहती हैं। पाकिस्तान में बीते दिनों इमरान सरकार के खिलाफ बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी ने संयुक्त रूप से मिलकर लड़ने का ऐलान किया था।

Related posts

हैप्पी बर्थडे जाह्नवी कपूर

newsfull

ममता ने BJP की तुलना गिद्धों से की, BJP ने भी किया पलटवार

newsfull

इतिहास के झरोखे से..7 मार्च की तारीख

newsfull

Leave a Comment