ड्रोन ऑपरेटर गिरफ्तार, जांच में जुटी PPP
आसिफा के ऊपर ड्रोन टकराने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बिलावल भुट्टो ने कहा कि जांच में हम पता लगाने रहे हैं कि क्या यह साजिश है? जांच के बाद हम कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि जिस ड्रोन से घटना हुई है, वो ड्रोन, सत्ताधारी नेता अलीम खान के चैनल का है।
रोड शो के दौरान मां बेनजीर भुट्टो की हुई थी हत्या
2007 में रावलपिंडी के चुनावी रैली में एक आत्मघाती हमलावर ने बेनजरी भुट्टो की हत्या कर दी थी। भुट्टो के साथ उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं की भी जान गई थी और 71 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। भुट्टो हत्याकांड में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 की शाम हत्या कर दी गई थी।
इमरान सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहती हैं आसिफा
ब्रिटेन से पढ़ाई करने के बाद आसिफा पिछले साल राजनीति में आई थीं। पॉलिटिक्स में आने के बाद आसिफा लगातार अपने भाषण से इमरान सरकार पर हमलावर रहती हैं। पाकिस्तान में बीते दिनों इमरान सरकार के खिलाफ बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी ने संयुक्त रूप से मिलकर लड़ने का ऐलान किया था।