- होली के बाद CM शपथ लेंगे योगी
- दूसरी बार बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री
BJP को यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में 273 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत मिला है। BJP को बहुमत के बाद योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री बनने का साफ हो गया है लेकिन वे कब पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे? इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
योगीराज 2.0 का आगाज कब होगा? BJP समर्थकों को शपथग्रहण का इंतजार
BJP ने यूपी का चुनाव योगी के नाम पर लड़ा है और अब ये तय है कि योगी की यूपी के सीएम बनेंगे। लेकिन शपथ ग्रहण कब होगा, उसकी तारीख तय होने वाली है। BJP की ओर से योगी की शपथ को लेकर मेगा प्लान बनने लगा है, लखनऊ में तैयारियां जारी हैं और मंच से लेकर पार्टी तक सभी उत्साह में भी है। लेकिन, मामला योगी के शपथ ग्रहण की डेट अभी को लेकर अटका है। हालांकि योगी जल्दी ही दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ही शपथ ग्रहण की तारीख तय की जाएगी।
रविवार को दिल्ली में PM मोदी से करेंगे मुलाकात
विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद यूपी के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली जाएंगे। योगी आदित्यनाथ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।बताया जा रहा है कि नई सरकार का गठन होली तक टल सकता है, इसके होली के बाद आयोजित होने की संभावना है।
होली के बाद ही शपथग्रहण क्यों?
होली के बाद शपथग्रहण कराने के लिए तमाम कारण भी हैं। एक तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक होलिका अष्टक के चलते होली के आठ दिन पहले शुभ काम नहीं हो सकते हैं, वहीं दूसरा कारण ये है कि योगी को सीएम पद की शपथ दिलाने का इवेंट एक मेगा इवेंट बनाना है। इसके लिए तमाम तैयारियों की जरूरत होगी। ऐसे में ये माना जा रहा है कि योगी का शपथ ग्रहण अब अगले हफ्ते की ही किसी तारीख को हो सकेगा।
ज्योतिषियों ने शपथ के लिए क्या शुभ मुहूर्त बताया?
वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय का कहना है कि योगी आदित्यनाथ अगर 14 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो फिर उन्हें 30 दिन का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय का कहना है कि 14 मार्च को रंगभरी एकादशी है और इस दिन योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए दो उत्तम मुहूर्त हैं। अगर योगी आदित्यनाथ 14 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो फिर करीब 1 महीने तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि 14-15 की देर रात से खरमास शुरू हो जाएगा।