NewsFull
एंटरटेनमेंट

Urrfi Javed ने बिकिनी पहन की ऐसी हरकत…देखें वीडियो

ब्लैक बिकिनी पहन ढाया कहर
पेड़ से तोड़कर बालों में फूल लगाती दिखीं उर्फी

बिकिनी पहन जब ऊर्फी जावेद पेड़ से फूल तोड़ती दिखीं तो देखने वाले भी उन्हें देखते रह गए. ब्लैक बिकिनी में खुले बालों के साथ ये सफेद पूल ऊर्फी जावेद की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. वहीं, डार्क पिंक लिपस्टिक और बोल्ड आई-मेकअप में उर्फी का लुक देखते ही बनता है. उनका ये अवतार दर्शकों के दिल पर छुरियां चला रहा है. खूबसूरत वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा– मैं वो गुलाब हूं जो कंक्रीट से निकला है.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद इस दौरान काले रंग की बिकिनी में पेड़ से फूल तोड़कर अपने बालों में लगाती दिखाई दे रही हैं. हालांकि ऐसा करते वक्त उर्फी थोड़ा लड़खड़ा जाती हैं, लेकिन फिर वो खुद को संभाल लेती हैं। उर्फी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में उनके इस वीडियो को मिली जुली प्रतिक्रियां मिल रही हैं.

मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस

उर्फी जावेद की उम्र अभी मजर 25 साल है और ये अपने एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड अंदाज को लेकर छाई रहती हैं. अब जहां उर्फी के फैंस उनके हुस्न की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स को उनका ये हद से ज्यादा रिवीलिंग अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम्हे फूल की नहीं कपड़ों की जरूरत है.’

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urrfii Javed) को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है. उर्फी आए दिन अपने हॉट पोस्ट्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आती हैं, तो वहीं ट्रोलर्स उनके वीडियोज को देख उन्हें आड़े हाथों लेते देखे जाते हैं. हालांकि, उर्फी के लेटेस्ट पोस्ट से साफ हो गया है कि उन्हें इन ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन कातिलाना वीडियो (Urrfii Javed Bikini Video) से सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है।

Related posts

खुल्लम खुला प्यार करेंगे ऋतिक!

newsfull

एक्ट्रेस रानी संग होली के जश्न में डूबे खेसारी

newsfull

रैपर बादशाह को हेट मैसेज, कहा- तू कब मरेगा..

newsfull

Leave a Comment