NewsFull
विदेश

अमेरिका के ओकलाहोमा में फायरिंग, 5 मरे, शूटर भी ढेर

  • अमेरिका के ओकलाहोमा में फायरिंग
  • हमलावर ने अस्पताल को निशाना बनाया
  • 4 लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

अमेरिका का ओकलाहोमा एक बार फिर फायरिंग से दहल गया। यहां के टुल्सा शहर के सेंट फ्रांसिस अस्पताल में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत की खबर है। फायरिंग में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों का इलाज किया जा रहा है।
टुल्सा के पुलिस डिप्टी चीफ जोनाथन ब्रूक्स ने हमलावर सहित 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है। आशंका जताई जा रही है कि हमले के बाद हमलावर ने भी अपनी जान ले ली। यानी इस हमले में कुल 5 लोगों की मौत हुई है।

घटना के बाद सेंट फ्रांसिस अस्पताल के बाहर मौजूद इमरजेंसी टीम

टुल्सा के पुलिस  डिप्टी चीफ जोनाथन ब्रूक्स ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलने के 3 मिनट के अंदर ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बिल्डिंग में गोली चलने की आवाज सुनी और दूसरी मंजिल तक पहुंचे।

हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच होने की अनुमान है। ये हमला अस्पताल की दूसरी मंज़िल पर हुआ, जहां डॉक्टरों के ऑफ़िस और एक ऑर्थोपेडिक सेंटर है। एक अन्य पुलिस अधिकारी एरिक दलग्लेश ने बताया कि पीड़ितों में कर्मचारी और मरीज़ दोनों हैं। हमलावर ने फायरिंग के दौरान राइफ़ल और हैंडगन का इस्तेमाल किया।

पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमला क्यों हुआ और हमलावर कैसे मारा गया। हमले के बाद पुलिस ने इमारत के हर कमरे की तलाशी ली, ताकि किसी संभव खतरे को टाला जा सके। इस हमले के बाद सेंट फ्रांसिस हेल्थ सिस्टम ने नताली मेडिकल बिल्डिंग परिसर को बंद कर दिया। फिलहाल घटना के दौरान मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

राष्ट्रपति बाइडेन को घटना की जानकारी दी गई

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को टुल्सा में हुई गोलीबारी की जानकारी दे दी गई है। घायलों की मदद के लिए स्टेट और लोकल अथॉरिटी से संपर्क किया गया है।

लगातार बढ़ रही गोलीबारी की घटनाएं

टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 19 स्टूडेंट्स समेत 2 टीचर्स की मौत हुई थी। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को न्यू ऑरलियन्स में एक हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में गोलीबारी के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे। इससे पहले यहां के टेक्सास राज्य के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 19 स्टूडेंट्स समेत 2 टीचर्स की मौत हुई थी।

Related posts

पुतिन का बाहुबली, जमीन से 100 फीट ऊपर जाकर करता है हमला

newsfull

कोरोना की चौथी लहर लाएगा स्टील्थ ओमिक्रॉन?

newsfull

औकात में आया अमेरिका, लगा भारत को धमकाने

newsfull

Leave a Comment