NewsFull
एंटरटेनमेंटदेश

रैपर बादशाह को हेट मैसेज, कहा- तू कब मरेगा..

सिंगर रैपर बादशाह (Badshah) इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और उन्हें लगातार हेट मैसेजेज (Hate Messages) मिल रहे हैं। एक ट्रोलर ने बादशाह को हेट मैसेज में लिखा कि– “तू कब मरेगा (when will you die)”। मशहूर सिंगर केके के कोलकाता में हुए निधन के बाद जब बादशाह ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तब ट्रोलर्स ने उनको निशाना बनाया। दो मशहूर लीजेंडरी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और केके की मौत के बाद बादशाह को एक ट्रोलर ने ये हेट मैसेज भेजा।

सिंगर केके की मौत के बाद बॉलीवुड रैपर और सिंगर बादशाह ने भी केके को याद करते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की। बादशाह ने बुधवार सुबह केके का एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर अपना दुख जताया। रैपर ने सिंगर की फोटो के साथ Why…? लिखा  और दिल टूटने वाले इमोजी भी बनाए, लेकिन इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। कुछ यूजर्स को बादशाह की ये स्टोरी रास नहीं आई। सिंगर केके के लिए बादशाह का ये पोस्ट देख यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसकी वजह है कि बादशाह सिंगर केके को फॉलो नहीं करते थे और अब उनके चले जाने पर बादशाह का ये पोस्ट उन्हें रास नहीं आ रहा।

 

यूजर्स ने बादशाह को ट्रोल करते हुए लिखा कि जब केके के जिंदा होने पर बादशाह ने उन्हों फॉलो नहीं किया तो अब क्यों फोटो शेयर कर रहे हैं। तो वहीं एक यूजर ने तो बादशाह पर गुस्सा निकालते हुए एक बेहूदा मैसेज किया है, इस यूजर ने लिखा- “तू कब मरेगा (when will you die)”।

बुधवार को 36 साल के रैपर बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद को मिले हेट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस हेट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करने के बाद बादशाह ने लिखा- आपको सिर्फ इस बात का आइडिया दे रहा हूं कि हर रोज की जिंदगी में हम किस तरह की नफरत का सामना करते हैं (Just to give you an idea what sort of hate we face on an everyday basis)। हालांकि बादशाह ने ट्रोलर की पहचान को जाहिर नहीं किया।

बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, लेकिन वो “बादशाह” के नाम से बेहद पॉपुलर हैं। वो हिन्दी, हरियाणवी और पंजाबी रिमिक्स के लिए पॉपुलर हैं। साल 2006 में इन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।

 

Related posts

‘जहरीले मौलाना’ का पाकिस्तानी कनेक्शन? कुंडली खुली तो कसा ATS का शिकंजा

newsfull

भागलपुर ब्लास्ट का LIVE वीडियो, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

newsfull

मोदी जी प्लीज सभी AAP नेताओं को गिरफ्तार कर लीजिए- केजरीवाल

newsfull

Leave a Comment