NewsFull
देशराज्य-शहर

कश्मीर: शोपियां में ब्लास्ट, 3 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में शोपियां (Shopian) के सेडो (Sedow) में किराए के एक निजी वाहन में विस्फोट हो गया। इससे तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये धमाका एक किराये की गाड़ी में हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि ये बैटरी ब्लास्ट था।

कश्मीर के IGP विजय कुमार का कहना है कि  हादसा हथगोले के कारण या फिर वाहन के अंदर पहले से लगाए गए IED से या फिर बैटरी की खराबी की वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। जो जानकारी सामने आएगी, वह साझा किया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना आज तड़के लगभग 3 बजे की है। स्पेशल इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सेना की एक टीम सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए जिला शोपियां के पातितोहलान इलाके की ओर रवाना हुई है। सेधौ से लगभग एक किमी की दूरी पर सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे निजी वाहन में एक जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में वाहन के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। इस विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट या तो आईईडी या ग्रेनेड या फिर गाड़ी में लगी बैटरी खराब होने से हुआ है। हालांकि इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पि छले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडि तों को निशाना बनाया जा रहा है। मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी।

Related posts

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में भीषण आग

newsfull

यहां जानिए योगी की ताजपोशी की तारीख

newsfull

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, खूब थिरकीं नीता अंबानी

newsfull

Leave a Comment