NewsFull
देशराज्य-शहर

J&K: एक और टारगेट किलिंग, हिन्दू बैंक मैनेजर की हत्या

  • कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या
  • आतंकियों ने बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में एक बार फिर टारगेट किलिंग (Target killing) का मामला सामने आया है। इस बार आतंकियों ने एक हिन्दू बैंक मैनेजर (Bank Manager) को अपना निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार (Vijay Kumar) है और वो राजस्थान के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि विजय कुमार (Vijay Kumar) कुलगाम (Kulgam) के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक (Ellaqui Dehati Bank) मे तैनात थे। आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वो राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे आतंकी

इससे पहले सांबा की रहने वाली एक टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी गई थी। बीते तीन दिन में ये दूसरी घटना है। घाटी में आतंकी लगातार हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला टीचर की हत्या के विरोध में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। कश्मीरी पंडितों की मांग थी कि सभी प्रवासी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर तैनात किया जाए।

J&K के LG मनोज सिन्हा के साथ 3 जून को गृह मंत्री शाह की बैठक

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का मामला गर्म है। 3 जून को इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा संग बैठक करेंगे। इस बैठक में एनएसए डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और गृह मंत्रालय के कई अधिकारी भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें

कश्मीर: शोपियां में ब्लास्ट, 3 जवान घायल

Related posts

मोदी जी प्लीज सभी AAP नेताओं को गिरफ्तार कर लीजिए- केजरीवाल

newsfull

370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM

newsfull

बिहार पुलिस का मीडिया सेंटर, क्रिमिनल्स के लिए बड़ा डेंजर!

newsfull

Leave a Comment