महाराष्ट्र का पुणे शहर इन दिनों एजुकेशन हब के रूप में डेवलप हो रहा है और यहां के एजुकेशन सेक्टर का एक उभरता हुआ नाम है कुमार क्लासेज (Kumar Classes), जो ना सिर्फ अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए पुणे शहर के छात्रों के बीच बेहद पॉपुलर भी है बल्कि अपनी क्वालिटी एजुकेशन की बदौलत इस शहर को टॉपर्स भी दे रहा है। CBSE के 12th और 10th के नतीजों ने इसे साबित भी कर दिखाया है। कुमार क्लासेज (Kumar Classes) के छात्र यशराज बाधे (Yashraj Badhe) ने CBSE 12th की परीक्षा में मैथ्स (Maths) में 99 फीसदी और पीसीएम (PCM) में 98 फीसदी अंक लाकर अपने कॉलेज के टॉपर बने।
यशराज के अलावे कुमार क्लासेज (Kumar Classes) के कई और छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है।
अपनी क्वलिटी एजुकेशन से कुमार क्लासेज (Kumar Classes), पुणे का सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान बन चुका है। बीते 6 साल में कुमार क्लासेज (Kumar Classes) में हजारों छात्रों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की है, और हर साल ज्याादातर छात्र टॉप स्कोरर बनते हैं। इस बार (साल 2022 ) भी CBSE बोर्ड के नतीजों ने ये साबित कर दिखाया है, कुमार क्लासेज (Kumar Classes) के छात्रों ने सिटी टॉपर का तमगा हासिल कर सुर्खियां बटोरी हैं।
”शिक्षा व्यवसाय ना बने, ये सबकी पहुंच में हो” इसी ध्येय के साथ 2015 में स्थापित, कुमार क्लासेज (Kumar Classes) ने पुणे में हजारों छात्रों की शैक्षणिक सफलता में योगदान दिया है। कुमार क्लासेज (Kumar Classes) के डायरेक्टर प्रोफेसर उदय कुमार (Professor Uday Kumar) का कहना है कि – हमारे कोचिंग संस्थान में पेशेवर तरीके से पढ़ाई होती है जिसमें छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सामाजिक और व्यावहारिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। यहां छात्रों को प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स विद टाइम मैनेजमेंट (Problem Solving Skills with Time management) सिखाया जाता है, तो वहीं NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों का फाउंडेशन भी तैयार किया जाता है, ताकि वो आसानी से इन परीक्षाओं में भी सफलता के झंडे गाड़ सकें। पढ़ाई से संबंधित छात्रों की किसी भी समस्या के लिए शिक्षिक 24×7 मौजूद रहते हैं, यही वजह है कि कुमार क्लासेज के छात्र चाहे 10वीं की परीक्षा हो या फिर 12वीं की, हर परीक्षा में कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं।
आज की तारीख में कुमार क्लासेज पुणे के छात्रों की पहली पसंद बन गया है, कुमार क्लासेज (Kumar Classes) महाराष्ट्र राज्य बोर्ड (SSC और HSC) CBSE, ICSE, IGCSE के छात्रों का पसंदीदा कोचिंग संस्थान बन चुका है, यहां गणित (Math), भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) जैसे विषयों के प्रोफशनल टीचर्स हैं, जो छात्रों को पाढ़ाई की हर बारीकियों से रुबरु करवाते हैं। कुमार क्लासेज (Kumar Classes) के डायरेक्टर प्रोफेसर उदय कुमार का हमेशा से मानना रहा है कि पाठ्यक्रमों को हर प्रकार के छात्रों और उनकी क्षमता के अनुरूप वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया जाना चाहिए। उनका मकसद छात्रों को परीक्षा से निडर बनाना है।
अब जब CBSE के 12वीं और 10वीं के नतीजे आ गए हैं, कुमार क्लासेज (Kumar Classes) को अपने छात्र पर बेहद गर्व है, जो टॉपर्स की सूची में आए हैं।

कुमार क्लासेज (Kumar Classes) के डायरेक्टर प्रोफेसर उदय कुमार (Professor Uday Kumar) का कहना है कि – छात्र हमारे संस्थान की ताकत हैं। उन्होंने कुमार क्लासेज (Kumar Classes) की सफलता की विरासत को आगे बढ़ाया और खुद को गौरवान्वित किया। ये कुमार क्लासेज (Kumar Classes) की पूरी टीम के लिए उत्सव का क्षण है।
कुमार क्लासेस के संस्थापक प्रोफेसर उदय कुमार, बिहार के रहने वाले हैं, जो साल 2011 में पुणे आए। उन्होंने साल 2015 में एमआईटी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (हीट एंड पावर) में एमटेक पूरा किया, लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर ना बनाकर शिक्षा के क्षेत्र को अपनाया, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा समाज की सेवा कर सकें। कुमार सर के बेहतरीन टीचिंग क्वालिटी ही है कि उन्हें कोटा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों से ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने जिस पुणे से इंजीनियरिंग की अपनी दो-दो डिग्री हासिल की उसी पुणे में अपना कोचिंग संस्थान शुरू किया और अपने कोचिंग से टॉपर्स देकर पुणे शहर का मान बढ़ा रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं।