NewsFull
राज्य-शहरवुमन

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, खूब थिरकीं नीता अंबानी

हस्ताक्षर सेरेमनी की तस्वीरें आईं
नीता अंबानी ने किया भरतनाट्यम
एकॉन के साथ स्टेज पर झूमे शाहरुख-सलमान

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे और आखिरी दिन नीता अंबानी ने भरतनाट्यम पेश किया। सुबह 10ः30 से चले टस्कर ट्रेल इवेंट के बाद शाम को हस्ताक्षर सेरेमनी हुई और फिर महाआरती और डिनर के बाद कई दिग्गज कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। लेकिन, सबसे खास रहा नीता अंबानी का विश्वम्भरी स्तुति पर की गई शानदार परफॉर्मेंस।

न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेंडिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्लासिकल डांसर्स के साथ मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी विश्वम्भरी स्तुति पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस दौरान नीता अंबानी ऑरेंज कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं। सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

नीता अंबानी ने अनंत-राधिका के लिए मां अंबे का लिया आशीर्वाद
नीता अंबानी बचपन से ही हर नवरात्रि के दौरान यह भजन सुनती आ रही हैं। उन्होंने अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका के उज्जवल भविष्य के लिए गाने पर परफॉर्म कर मां अंबे का आशीर्वाद लिया। नीता अंबानी ने अपनी इस परफॉर्मेंस को अपनी नातिन आदिया शक्ति और पोती वेदा को भी समर्पित किया।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई है। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके।

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने किया था डांस परफॉर्म
इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने राज कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने पर परफॉर्म किया था. वहीं, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने ‘जीने के हैं चार दिन’, ‘छैय्या छैय्या’ और नाटू नाटू जैसे गाने पर डांस परफॉर्म कर समां बांध दिया था. अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के कई वीडियोज़ और तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.

 

Related posts

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में भीषण आग

newsfull

भागलपुर ब्लास्ट का LIVE वीडियो, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

newsfull

WPL 2024 : शबनीम इस्माइल ने रफ्तार का रिकॉर्ड तोड़ा

newsfull

Leave a Comment