NewsFull
स्पोर्ट्स

सेकंड हैंड पिच पर होगा धर्मशाला टेस्ट?

IND Vs ENG 5th Test Pitch Report: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला में सुबह 9.30 से शुरू होगा. भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच से पहले पिच को लेकर काफी बातें चल रही हैं. इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो (England’s player Jonny Bairstow) ने पिच को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. न्होंने कहा है कि पिच को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इसे रणजी मैचों के लिए इस्तेमाल किया गया है.

  1. ‘ररर  र ‘रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल हुई पिच दिख रही’

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बेयरस्टो इशारों में यह कहना चाह रहे थे कि यह मुकाबला सेकंड हैंड पिच (इस्तेमाल की हुई) पर कराया जा रहा है. मगर अपने इसी बयान को कवर करते हुए बेयरस्टो ने अगली ही लाइन में पिच क्यूरेटर की तारीफ भी कर दी और कहा कि पिच ग्राउंड स्टाफ ने शानदार काम करते हुए इसे ठीक तरीके से तैयार किया है.

 

7 मार्च से धर्मशाला में टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. भारत और इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के इसी मैदान पर खेलेंगे. भारत ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ली हुई है. इंग्लैंड के पास सीरीज में लाज बचाने का आखिरी मौका है.

बता दें कि बेयरस्टो के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. इस मैच से एक दिन पहले बेयरस्टो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल हुई पिच दिख रही है… चलिए देखते हैं. मगर ग्राउंड स्टाफ ने पिच को लेकर शानदार काम किया है. इस चैलेंजिंग मौसम में उनका ये काम सराहनीय है. यह 36 वर्षीय क्रिकेटर भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में उतरते ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाला इंग्लैंड का 17वां खिलाड़ी बन सकता है।

बेयरस्टो जब आठ साल के थे तब उनके पिता और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर डेविड ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी मां जेनेट ने स्तन कैंसर से जूझने के बावजूद परिवार को एकजुट रखा।

Related posts

क्रिकेट फैंस को शेन वॉर्न ने दिया सदमा, 52 की उम्र में निधन

newsfull

भारत vs श्रीलंका मोहाली टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, शतक से चूके ऋषभ पंत

newsfull

तेंदुलकर ने कहा- वाह ताज!

newsfull

Leave a Comment