उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सटेंशन में भीषण आगजनी की घटना की जानकारी आ रही है। ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर है। गौर सिटी- 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लगने की खबर है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में लगी भीषण आग, 16th एवेन्यू में चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरा तफरी #GaurCityFire #NoidaFire #NoidaExtensionFire #GaurCity16thAvenue pic.twitter.com/nyQlZOQIAP
— Newsfull.in (@NewsfullI) March 7, 2024
आग की घटना को लेकर जानकारी आई है कि पहले एक फ्लैट में आग लगी। बाद में यह फैलकर दूसरे फ्लैटों तक पहुंच गई। दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों वहां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं, मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं। उनके स्तर पर टावर में फंसे लोगों की जानकारी निकाली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी- 2 के 16th एवेन्यू में आग लगी है। इस मामले में पता चला है कि सोसायटी के टावर में भीषण आग लगी और इसके बाद पूरा टावर धुएं की चपेट में आ गया। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आगलगी की घटना में लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।