- धमाके के बाद 5 KM तक दहला इलाका
- बम ब्लास्ट के एंगल पर भी जांच शुरू
- ATS करेगी विस्फोट की जांच
बिहार के भागलपुर में गुरुवार देर रात हुए भीषण बम धमाके के बाद जमींदोज हुए एक बिल्डिंग के मलबे से अबतक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। धमाके से तकरीबन 5किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके से आसपास के मकान में लगे खिड़की की कांच सड़क पर बिखर गए।
विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज आए सामने
घटनास्थल से कुछ दूर स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बम विस्फोट का खौफनाक मंजर कैद हुआ है।
बम विस्फोट की इस घटना में चार घर ध्वस्त हुए हैं। धमाका इतना तगड़ा था था कि इमारत पूरी तरह से मिट्टी में मिल गई। इतना ही नहीं आस-पास के दो और घर तक जमींदोज हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि अलग-बगल के घरों में सो रहे लोग तक जख्मी हो गए। यहां तक कि तबाह हुए मकान के टुकड़े 250 मीटर से भी ज्यादा दूरी तक जाकर गिरे। घटना की जांच के लिए कई टीमें शुक्रवार को मौके पर पहुंची।
डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि बगैर लाइसेंस के पटाखा बनाया जा रहा था, इस कारण स्थानीय थानेदार सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना की पुलिस मैनुअल के तहत जांच की जाएगी।
- स्थानीय थाना ने इसकी जांच पहले से क्यों नहीं की? इस प्वाइंट पर भी जांच होगी।
- विस्फोटक सामग्री कहां से आई थी, इसकी भी जांच होगी।
डीजीपी ने कहा है कि पटना से ATS की टीम भागलपुर जाएगी। वहां हुए पहले ब्लास्ट से लेकर अब तक हुए सारे ब्लास्ट की जांच करेगा।
बम ब्लास्ट के एंगल पर भी जांच शुरू
पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है। कुछ ही दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। विस्फोट से करीब 5 किमी के दायरे में बसे दस हजार परिवारों ने पूरी रात दहशत में गुजारी। रात भर अफरातफरी का माहौल रहा।
भागलपुर धमाके से पीएम मोदी दुखी, सीएम नीतीश कुमार से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”