रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अलग-अलग ढंग से विरोध हो रहा है। स्पेन के मैड्रिड शहर में एक फेमिनिस्ट ग्रुप ने टॉपलेस होकर पुतिन से युद्ध रोकने की मांग की (Topless protesters march on Russian embassy against Putin’s actions against Ukraine)। इस फेमिनिस्ट ग्रुप का नाम फीमेन (Topless activists from Ukrainian-founded feminist group Femen) है और उसने मैड्रिड में रूसी दूतावास (Russian embassy in Madrid, Spain) के सामने यूक्रेन पर हमले का विरोध किया।

महिलाओं ने अपनी खुली छाती पर ‘पुतिन का युद्ध बंद करो’, ‘यूक्रेन के लिए शांति’ जैसे वाक्य लिख रखे थे। शरीर पर बॉडी पेंटिंग के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में फूलों के गुलदस्ते भी ले रखे थे। उनके बालों में भी फूल लगे थे। ग्रुप में कई महिला सदस्य भी शामिल थीं और उनके शरीर पर स्पेनिश से लेकर रशियन तक में यूक्रेन के लिए अलग-अलग संदेश लिखे हुए थे।

हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की। वहां मौजूद फोर्स ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को खींचकर वहां से हटाया।