NewsFull
चुनाव/राजनीति

BJP की बंपर जीत, लेकिन हार गए डिप्टी CM

  • सिराथू से डिप्टी CM शव प्रसाद मौर्य हारे
  • SP की पल्लवी पटेल ने दी मात

UP के विधानसभा चुनावों में BJP को बंपर जीत तो मिली, लेकिन UP के डिप्टी सीएम खुद अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो सके. मौर्य को समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने शिकस्त दी।

कौशाम्बी के सिराथू की नवनिर्वाचित विधायक पल्लवी पटेल

केशव प्रसाद मौर्य को 7337 वोटों से मात दी

पल्लवी पटेल और केशव प्रसाद मौर्य के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। यहां EVM में गड़बड़ी की मांग को लेकर हंगामा हुआ। जिसके चलते एक घंटे से ज्यादा समय तक मतगणना रुकी रही। बीजेपी एजेंट ने रिकाउंटिंग की भी मांग की। खबर ये भी है कि बीजेपी समर्थकों की पल्लवी पटेल नोकझोंक भी हुई।

हालांकि बाद में पल्लवी पटेल को जीत का प्रमाण पत्र मिल गया और केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर जनता के फैसले को स्वीकार किया।

सिराथू में वोटों का गणित

केशव प्रसाद मौर्य को कुल 98,361 वोट मिले और वो 43.23% वोटों पर सिमट गए, जबकि SP प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 46.6 परसेंट वोट हासिल कर केशम मौर्य को मात दे दी। पल्लीव को 10,58,38 वोट मिले।

दूसे हैवीवेट प्रत्याशियों की बात करें तो सरधना से BJP के संगीत सोम हार गए ।  इसके अलावा कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को भी हार नसीब हुई।

Related posts

UCC : उत्तराखंड में प्रयोग, बनेगा चुनावी माहौल!

newsfull

‘डेंजर’ में डिंपल यादव की मैनपुरी सीट

newsfull

यहां जानिए योगी की ताजपोशी की तारीख

newsfull

1 comment

UP को योगी पसंद हैं, लगातार दूसरी बार बहुमत - NewsFull March 10, 2022 at 8:12 pm

[…] BJP की बंपर जीत, लेकिन हार गए डिप्टी CM […]

Reply

Leave a Comment