पाकिस्तान में खौफ की वजह बनी मिसाइल का सच सामने आ गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने मान लिया है कि 9 मार्च को भारत की ओर से एक मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार शाम जारी बयान में कहा- रुटीन मेंटेनेंस के दौरान तकनीकी खामी की वजह से मिसाइल लॉन्च हो गई थी (India says it accidentally fired missile into Pakistan).
- भारत की ओर से गलती से फायर हुई मिसाइल- रक्षा मंत्रालय
- ‘खेद’ जताते हुए सरकार ने कहा- तकनीकी गड़बड़ी से दग गई मिसाइल
भारत ने शुक्रवार को कहा कि गलती से मिसाइल फायर हो गई थी। एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘ये पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। घटना पर बेहद खेद है मगर ये काफी राहत की बात है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।’ उधर पाकिस्तान का दावा है कि मिसाइल करीब 40,000 फीट की ऊंचाई पर आवाज से तीन गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ते हुए उनके एयरस्पेस में 100 किलोमीटर से ज्यादा भीतर तक घुस आई। गनीमत रही कि मिसाइल पर कोई वॉरहेड नहीं लगा था।
Pakistan reaction on accidental firing of Indian Supersonic Missile Brahmos that landed in Pakistan on Wednesday evening. The Indian government has taken a serious view and ordered high-level court of inquiry (CoI). #BrahmosMissile #BrahMos #pakistan #missile pic.twitter.com/fu18qHw622
— Newsfull.in (@NewsfullI) March 12, 2022
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 9 मार्च की शाम 6:43 बजे हमारे एयर डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर ने भारतीय की और से बहुत तेज गति से पाकिस्तान के अंदर आती वस्तु को देखा। इसने पाकिस्तानी एयर स्पेस का उल्लंघन किया और शाम 6:50 बजे मियां चन्नू इलाके के पास जा गिरी। ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट संभवत: सुपरसोनिक मिसाइल थी, लेकिन निश्चित रूप से हथियारों से लैस नहीं थी।
- पाकिस्तान का दावा- मिसाइल उसके इलाके में 100 किलोमीटर तक उड़ी
- अब खौफ में है पाकिस्तान, तरह-तरह की Conspiracy Theory बना रहा
- मैप जारी कर किया दावा, यहां से दागी गई मिसाइल
पाकिस्तान सेना ने प्रोजेक्टाइल मैप जारी कर दावा किया कि पकिस्तान में गिरने वाली मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई। प्रोजेक्शन साइट से पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके तक पहुंचने तक मिसाइल ने 7 मिनट में 261 किलोमीटर की दूरी तय की। बॉर्डर से 124 किलोमीटर की दूरी तय कर मिसाइल पाकिस्तान के अंदर गिरी, जिसे कुछ घरों को नुकसान पहुंचा।
कौन सी मिसाइल गलती से छोड़ी गई?
टेक्निकल मालफंक्शन की वजह से जो मिसाइल फायर हो गई, आखिर वो कौन सी मिसाइल थी, इसका खुलासा रक्षा मंत्रालय ने नहीं किया। हालांकि सूत्रों ने कहा कि ये BrahMos लैंड-अटैक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल थी जो परंपरागत (गैर-परमाणु) हथियार है। ये मिसाइल Mach 2.8 यानी आवाज से करीब तीन गुना रफ्तार से फायर होती है। सूत्रों के मुताबिक, मिसाइल उत्तरी भारत में वायुसेना के एक बेस से लॉन्च की गई। सरकार ने हाईलेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश जारी कर दिए हैं। अब कोर्ट ऑफ इंक्वायरी मे इस बात की जांच होगी कि इतने सारे सेफगार्ड्स के बावजूद गलती से मिसाइल फायर कैसे हो सकती है। न्यूक्लियर पावर वाले दो पड़ोसी देशों के बीच ऐसी कोई घटना युद्ध की वजह बन सकती थी।