NewsFull
चुनाव/राजनीतिदेश

यहां जानिए योगी की ताजपोशी की तारीख

  • आज शाह और नड्डा के साथ योगी की मीटिंग

  • तय होगी UP की नई सरकार की रूप-रेखा

यूपी में शानदार जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह से मिलेंगें। इस मुलाकात में यूपी में नई सरकार के गठन पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी दिल्ली दौरे में पीएम मोदी से भी मिल सकते हैं।

21 मार्च को शपथ लेंगे योगी!

भगवा पार्टी के आला नेताओं से मुलाकातों में यूपी मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मंथन होगा। यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी। सूत्र बताते हैं कि होली बाद 21 मार्च को योगी 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। इतना ही नहीं, नए मंत्रिमंडल के चेहरों की पूरी फेहरिस्त करीब-करीब तैयार है। बस जरूरत है आज होने वाली बैठक के बाद मंथन के बाद उस पर मुहर लगाने की।

नई सरकार के गठन पर मंथन

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी दिल्ली जा रहे हैं। खबर है कि सीएम सबसे पहले लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम की मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी। देर शाम अमित शाह और पीएम मोदी से भी मुलाकात संभव है।

हार चुके केशव को भी अहम जिम्मेदारी?

चुनाव हार चुके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी एक बार फिर अहम जिम्मेदारी दे सकती है। दिल्ली में आज की बीजेपी की बैठक में यूपी मंत्रिमंडल और उन चेहरों को को लेकर गंभीरता से चर्चा होनी है।

कौन बनेगा डिप्टी सीएम?

योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे, लेकिन चर्चा इस बात की भी हो रही है कि क्या इस बार भी योगी मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम की कुर्सी होगी। योगी की पिछली सरकार में से पिछड़ी जाति के कोटे केशव प्रसाद मौर्य और ब्राह्मण कोटे से दिनेश शर्मा दो डिप्टी सीएम थे। कहा जा रहा है कि इस बार दिनेश शर्मा योगी के मंत्रिमंडल से बाहर हो सकते हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार चुके हैं, लेकिन खबर ये भी है कि पार्टी उन्हें एक बार फिर अहम जिम्मेदारी देने के मूड में है।

BJP डिप्टी सीएम और मंत्रियों के नामों के लिए योग्यता, जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को आधार बनाएगी। इस बार डिप्टी सीएम के रूप में स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है। बेबी रानी मौर्य जाटव समुदाय की हैं। उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिलवाकर पार्टी ने चुनाव लड़वाया था।

बेबी रानी मौर्य बनेंगी डिप्टी सीएम!

बेबी रानी मौर्य को पार्टी प्रदेश में मायावती के विकल्प के रूप में पेश करना चाहती है। कुर्मी समाज से आने वाले स्वतंत्र देव सिंह और कोइरी समाज से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी का प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं। साथ ही जातीय संतुलन बनाने के लिए ब्राह्मण समुदाय से आने वाले बृजेश पाठक को ब्राह्मण चेहरे के तौर पर उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है।

नई सरकार में सहयोगी दलों को भी  जगह

BJP ने इस बार भी निषाद पार्टी और अपना दल एस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। खबर है कि इस बार मंत्रिमंडल में इन दोनों दलों की जगह मिल सकती है। अपना दल ने 12 और निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसी अनुपात में दोनों सहयोगी दलों को मंत्री पद मिल सकता है। चर्चा पूर्व आईपीएस असीम अरुण और राजेश्वर सिंह को मंत्री बनाने की भी है।

Related posts

370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM

newsfull

अखिलेश प्रसाद सिंह : मिट्टी, मानुष और मुद्दों के नेता

newsfull

शराब पीने वाले हिन्दुस्तानी नहीं, महापापी हैं- नीतीश कुमार

newsfull

Leave a Comment