NewsFull
एंटरटेनमेंट

खुल्लम खुला प्यार करेंगे ऋतिक!

ऋतिक की सबा आजाद से बढ़ी नजदीकियां

सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर बरसा रहे हैं प्यार

बीते दो महीनों से बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) की रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. आए दिन दोनों साथ नजर आते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन अब खुद ऋतिक रोशन खुल्लम-खुल्ला अपनी रूमर्ड लवस्टोरी की सच्चाई पर मुहर लगाते नजर आ रहे हैं. उनकी ताजा इंस्टा चैट इस खबर को कंफर्म करती दिख रही है.

ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों को एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था और इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें छाई हुई हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर खुलकर कमेंट करते हैं और हाल ही में फिर दोनों ने एक-दूसरे को लेकर ऐसा कमेंट किया है कि लग रहा है जैसे दोनों अब किसी से अपने रिलेशनशिप और बॉन्ड को छिपाना नहीं चाहते हैं. अब हुआ कुछ यूं कि ऋतिक ने सबा को लेकर एक पोस्ट किया जिस पर सिंगर ने उनको स्पेशल नाम दिया.

सबा ने पुणे में मैडबॉय/मिंक कॉन्सर्ट के लिए अपनी अगली प्रेजेंटेशन के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो शेयर किया. सबा ने अपना ‘साउंड चेक’ मोमेंट रिकॉर्ड किया और इसने ऋतिक का ध्यान खींचा. ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया और इसके साथ लिखा, ‘इसे मार डालो, अद्भुत महिलाओं को मार डालो … काश मैं इसके लिए वहां होता’

सबा ने दिया प्यार भरा जवाब

इस रिएक्शन को देखकर सबा भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने भी अभिनेता की स्टोरी देखी और उन्होंने अपनी स्टोरी को फिर से शेयर किया और साथ में अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक से कहा, ‘काश तुम भी यहां होते मेरे प्यारे @Hrithikroshan’. अब इन खुल्लम-खुल्ला प्यार भरी बातों ने लोगों को इस रिश्ते की गहराई का अहसास करा दिया है. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ये दोनों सिर्फ ‘अच्छे दोस्त’ से ज्यादा हो सकते हैं.

पहले भी ऋतिक कर चुके हैं इशारा

यह पहली बार नहीं है, जब ऋतिक ने सबा को डिजिटल मीडियम पर सपोर्ट किया है. सोमवार, 7 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर सबा ने फेमिना इंडिया के लिए अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह दिवंगत हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न के रूप में तैयार हैं. तस्वीरों के साथ सबा ने लिखा, ‘आप मुझे मिस हेपबर्न आजाद कह सकते हैं!! हां, मैं गलत दशक में पैदा हुई थी, वास्तव में मैं टाइम ट्रेवल करने वाली हूं!! ‘वॉर’ स्टार ऋतिक ने कमेंट सेक्शन में इस पर रिएक्शन दिया और उन्हें ‘टाइमलेस’ कहा.

Related posts

Urrfi Javed ने बिकिनी पहन की ऐसी हरकत…देखें वीडियो

newsfull

किस एक्ट्रेस संग होली के जश्न में डूबे खेसारी?

newsfull

एक्ट्रेस रानी संग होली के जश्न में डूबे खेसारी

newsfull

Leave a Comment