NewsFull
Edutorialकरियर

Pride of Pune बन गया कुमार क्लासेज

  • साइंस का आसमान, कामयाबी की उड़ान

  • देश का हर बच्चा बने आइंस्टीन और कलाम

जी चाहता है देश को कुछ और दूं, इसीलिए देश का भविष्य इन बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि ये बड़े होकर देश के लिए कुछ कर सकें..

ये कहना है कि कुमार क्लासेज पुणे के डायरेक्टर उदय कुमार का, जिन्होंने पुणे शहर के छात्रों को Pride Of Pune बनाने का प्रण लिया है। इसी प्रण को साकार करने के लिए अब कुमार सर ने अपने कोचिंग संस्थान Kumar Classes की दूसरी ब्रांच को खोला है।

छात्रों को बेसिक से लेकर एडवांस शिक्षा देने का उदय कुमार का जुनून ही उन्हें इस मुकाम पर ले आया, छात्रों और अभिभावकों की मांग पर अब कुमार क्लासेज का एक और सेंटर पुणे के एसबी रोड स्थित अजय अपार्टमेंट में खुल गया है। कुमार क्लासेज के प्रबंधन का दावा है कि पुणे शहर के तमाम कोचिंग संस्थानों के मुकाबले एक-चौथाई फीस में  यहां छात्रों को शिक्षा दी जाती है। इसके पीछे कुमार सर का मिशन एजुकेशन का ध्येय वाक्य है, क्योंकि वो खुद एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और उन्होंने उस दर्द को झेला है जिसमें महंगाई के जमाने में ऐसे परिवारों के लिए फीस जुटाना कितना कठिन काम होता है।

डॉ शिवप्रकाश बी. बर्वे, प्रोफेसर-एसोसिएट हेड, मैथेमैटिकल इंजीनियरिंग, MIT यूनिवर्सिटी
कोचिंग के शुभारंभ में मौजूद रहीं कई हस्तियां
कुमार क्लासेज की दूसरी शाखा के शुभारंभ के खास मौके पर प्रोफेसर उदय कुमार को शुभकामनाएं और शुभाशीष देने के लिए उनके गुरु डॉ शिवप्रकाश बी. बर्वे भी मौजूद रहे। शिक्षा के क्षेत्र में खासकर इंजीनियरिंग फील्ड में डॉ शिवप्रकाश बी. बर्वे एक बड़ा नाम हैं, फिलहाल वो पुणे की प्रतिष्ठित MIT यूनिवर्सिटी में मैथेमैटिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और एसोसिएट हेड हैं।

 

श्रीकृष्ण कमलाकर कलंबकर, इंडस्ट्रियलिस्ट
कुमार क्लासेज की दूसरी ब्रांच के ओपनिंग के मौके पर उद्यमी श्रीकृष्ण कमलाकर कलंबकर भी मौजूद रहे, VESAN   ENGINEERING PVT. LTD. के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकृष्ण कमलाकर कलंबकर ने भी कुमार सर के छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। ऑटोमोटिव और फार्मिंग के लिए प्रोडक्ट तैयार करने वाली VESAN ENGINEERING PVT. LTD. के         कामयाब सफर की कहानी सुनाते हुए उन्होंने छात्रों को भी मुश्किल हालातों में भी हार नहीं मानने की सलाह दी। कुमार क्लासेज का भी यही ध्येय वाक्य है- NO MORE FEAR FROM EXAMS

कुमार क्लासेज पुणे के छात्रों ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं। CDS में सेलेक्शन से लेकर विदेशी यूनिवर्सिटीज में भी कुमार सर के छात्र अपनी मेरिट का लोहा मनवा रहे। साइंस ओलंपियाड में भी कुमार क्लासेज के छात्रों ने बाजी मारी है।  अमेरिका और यूरोप के कई देशों के छात्र कुमार क्लासेस की ऑनलाइन पढ़ाई में हिस्सा ले रहे हैं । 

पुणे के कोचिंग वर्ल्ड  में सफलता के साथ बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ प्लेटफॉर्म है कुमार क्लासेज। यहां पढ़ाई का पैमाना सिर्फ मार्क्स , शत प्रतिशत रिजल्ट  या सक्सेस रेट ही नहीं है बल्कि छात्रों को ओवरऑल डेवपलपमेंट भी है, ताकि वो अच्छे इंसान बन सकें..अच्छे नागरिक बन सकें। यही वजह है कि महाराष्ट्र के बड़े-बड़े मीडिया हाउस ने उदय कुमार को अवार्ड से नवाजा है। 

शिक्षा सबके लिए ज़रूरी, पैसा न बने मज़बूरी- उदय कुमार

कोरोना जैसी महामारी में भी उदय कुमार और प्रोफेशनल टीचर्स की उनकी टीम ने छात्रों के कैरियर की परवाह की, दिन हो या रात वो अपने छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध रहे। इसी मकसद के साथ उन्होंने कुमार क्लासेज का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया ताकि शिक्षा की अलख जली है तो उसकी रोशनी हर जगह पहुंचे। गरीब छात्रों के लिए क्राउड फंडिग भी की ताकि आर्थिक अभाव में किसी गरीब और होनहार छात्र का करियर ना खराब हो।  उदय कुमार गरीब छात्रों की मदद के लिए हमेशा आगे आये हैं, छात्रों के सामने फीस भरने की मजबूरी हो या आर्थिक समस्या उन्होंने सबकी भरपूर मदद की है।

 

Related posts

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, 79.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

newsfull

CBSE 12th Pune Topper: कुमार क्लासेज का छात्र बना कॉलेज का टॉप स्कोरर

newsfull

नई शिक्षा नीति पर सवाल, MPhil का कोर्स बंद क्यों?

newsfull

Leave a Comment