NewsFull
चुनाव/राजनीतिदेश

सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, कई कांग्रेसी भी संक्रमित

कोरोना की चपेट में आईं सोनिया गांधी

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) हो गई हैं। उनमें हल्के बुखार के लक्षण पाए गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को वे सेवादल के एक कार्यक्रम के दौरान जिन नेताओं से मिलीं थीं, उनमें भी कोरोना के लक्षण देखें गए हैं। सुरजेवाला के मुताबिक, उन्हीं नेताओं के संपर्क में आने के बाद सोनिया गांधी पॉजिटिव पाई गईं।

बैठक में शामिल कई नेता भी संक्रमित

बताया जारहा है कि सोनिया गांधी भले ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उधर, सोनिया गांधी के संक्रमित होने की खबर पाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपना लखनऊ दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौटी हैं। फिलहाल सोनिया गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।  उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है।

सोनिया गांधी 75 वर्ष की हैं। पिछले करीब 10 साल से वो कई तरह की बीमारियों से जूझ रही हैं। सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं। उम्मीद की जा रही है 8 जून से पहले वो स्वस्थ्य हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होना है।

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को ईडी का समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी सोनिया से आठ जून को पूछताछ करेगी, जबकि राहुल को बृहस्पतिवार को पेश होने को कहा है। हालांकि, राहुल देश में नहीं हैं। उन्होंने जांच एजेंसी से पांच जून के बाद कभी भी पेशी की तारीख रखने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी का रूटीन चेकअप होता है। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने अमेरिका जाकर इलाज कराया था। उम्र के साथ सोनिया गांधी को पेट में इंफेक्शन की शिकायत अक्सर रहती है। इसके अलावा भीड़ वाली जगहों पर सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी होती रही है। इसी वजह से वह पिछले कुछ साल से रैलियों से परेहज करती रही हैं।

2016 में बनारस में रैली के दौरान सोनिया की तबीयत खराब हुई थी। तब उन्हें डी-हाइड्रेशन की शिकायत बताई गई। इसके बाद वह इलाज के लिए अमेरिका भी गई थीं।

Related posts

BJP की बंपर जीत, लेकिन हार गए डिप्टी CM

newsfull

अखिलेश प्रसाद सिंह : मिट्टी, मानुष और मुद्दों के नेता

newsfull

काशी में PM मोदी का रोड शो, रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ी

newsfull

Leave a Comment