NewsFull
Uncategorized

LAC पर ड्रैगन की ‘हवाबाजी’..फाइटर जेट उड़ा रहा

  • भारत को उकसाने से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन
  • LAC पर चीनी लड़ाकू विमानों की हरकतें बेलगाम

तमाम चेतावनी के बाद भी चीन (China) भारत (India) को उकसाने से बाज नहीं आ रहा। कोर कमांडर लेवल की बातचीत होने के बाद भी चीनी लड़ाकू विमान (Chinese Fighter Jets) पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में  लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के करीब से उड़ान भर रहे हैं।

चीन के फाइटर जेट (Chinese Fighter Jets) कई मौकों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी (LAC) के करीब उड़ान भर चुके है। चीनी विमान पिछले तीन से चार हफ्तों में नियमित रूप से एलएसी के करीब उड़ान भर रहे हैं, जिसे इलाके में भारतीय रक्षा तंत्र (Indian Defence Mechanism) की जासूसी के तौर पर देखा जा रहा है।

नहीं बाज आ रहा है ड्रैगन

समाचार एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीनी लड़ाकू विमान, जिसमें जे-11 भी शामिल है, लगातार भारतीय सेना के करीब से उड़ान भर रहे हैं।

यह भी देखने में आया है कि चीनी विमान कई बार 10 किमी की उस निर्धारित सीमारेखा को भी क्रॉस किया है, जिसे कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर कहा जाता है। वहीं चीन की इस हरकत को देखते हुए भारतीय सेना ने भी ठोस कदम उठाए हैं। भारत ने मिग-29 और मिराज 2000 जैसे विमानों को सीमा के करीब तैनात कर दिया है। ताकि चीन की तरफ से कोई भी गलत हरकत होने पर उसे कड़ा जवाब दिया जा सके।

IAF की तैयारी से डरा ड्रैगन

 

चीनी फाइटर जेट पर वायुसेना की पैनी नजर

भारतीय वायुसेना चीन की गतिविधियों का एक कैलिब्रेटेड तरीके से जवाब दे रही है। वहीं वह चीनी लड़ाकू विमानों के उड़ान के पैटर्न को भी करीब से वॉच कर रही है। इस बात की कड़ी निगरानी की जा रही है कि चीन के विमान किस ऊंचाई पर कितनी देर तक उड़ान भरते हैं।

चीन के उकसावे पर भारत अलर्ट

चीनी लड़ाकू विमानों (Chinese Fighter Aircraft) द्वारा उकसावे की शुरुआत 24-25 जून के आसपास हुई जब एक चीनी लड़ाकू विमान ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारतीय जवानों के बहुत करीब उड़ान भरी। उसके बाद, चुमार सेक्टर (Chumar sector) के पास एलएसी (LAC) पर दोनों पक्षों के बीच सीबीएम के कई उल्लंघन हुए और तब से यह चल रहा है। इसी महीने 17 जुलाई को दोनों देशों के बीच कोर कमांडर वार्ता के दौरान भी इस मामले को कथित तौर पर चर्चा के लिए उठाया गया था। एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari) ने हाल ही में कहा था कि चीनी विमान को लेकर हमने अपने सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा है।

Related posts

Uttarakhand: CM Pushkar Singh Dhami tables the Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill in State Assembly, in Dehradun.

newsfull

Law Commission Chairman Justice Ritu Raj Awasthi resigns; to take oath as Lokpal Members (Judicial) today

newsfull

केजरीवाल को गिरफ्तारी-रिमांड से राहत नहीं:दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा; कल CM पद से हटाने की अर्जी पर सुनवाई

newsfull

Leave a Comment