NewsFull
विदेश

पुतिन का ‘बारूदी बदला’, यूक्रेन पर तबाही का ग्रहण!

सरातोव सिटी में इन्गेल्स एयरबेस पर हुए हमले का बदला लेना रूस ने शुरू कर दिया है। रूसी एयर डिफेंस ने यूक्रेन के दो Mi-8 मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स (Mi-8 military helicopters) को मार गिराया है। खबर ये भी है कि रूसी सेना ने अलग-अलग इलाकों में सैन्य कार्रवाइ करते हुए यूक्रेन के सैकड़ों सैनिकों को मार गिराया, जबकि सैन्य साजो-सामान को भारी क्षति भी पहुंचाई, जिनमें आर्मर्ड व्हीकल्स, पिकअप ट्रक और इंफैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स शामिल हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता (Defense Ministry Spokesman) लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेंकोव (Lieutenant-General Igor Konashenkov) के मुताबिक रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (Donetsk People’s Republic) में यूक्रेनी सेना के दो Mi-8 मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स (Mi-8 military helicopters) को मार गिराया। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में मैरींका की बस्ती के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेनी एयरफोर्स के दो Mi-8 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में उन्होंने डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में विश्न्योवोये (Vishnyovoye), किरिलोवका (Kirillovka), स्टेपनोय (Stepnoye)और जैपोरिझिया रीजन (Zaporozhye Region) के क्रास्नोस्योलोव्का (Krasnosyolovka) और टोकमाक (Tokmak) में 10 अनमैंड एरियल व्हीकल्स (UAV) को तबाह किया।

इन सबके अलावा रशियन एयर डिफेंस सिस्टम ने डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (Donetsk People’s Republic) के नोवोलुगान्स्कोए (Novoluganskoye) में दो रॉकेट (rocket) को इंटरसेप्ट कर मार गिराया। ये दोनों रॉकेट HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से दागे गए थे। डोनेत्स्क में रूसी सेना की बढ़त लगातार जारी है, रूसी सेना ने यहां कम से कम 70 यूक्रेनी जवानों को मार गिराया है, जबकि 2 टैंक (tanks) और 4 आर्मर्ड कॉम्बैट व्हीकल्स (armored combat vehicles) और 4 पिकअप ट्रक (pickup trucks) को भी तबाह कर दिया। दक्षिणी डोनेत्स्क के निकोल्स्कोए (Nikolskoye) में यूक्रेनी फौज के हमलों को भी नाकाम कर दिया गया, यहां की लड़ाई में कम से कम 30 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। बीते दिनों रूसी एयरोस्पेस फोर्स ने डोनेत्स्क में यूक्रेन के युरयेवका (Yuryevka) में एक सुखोई-25 ग्राउंड अटैक प्लेन और ज़वेरेवो (Zverevo) में MiG-29 फाइटर जेट को भी मार गिराया।

लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेंकोव (Lieutenant-General Igor Konashenkov) के मुताबिक रूसी सेना ने खारकोव (Kharkov Region) में भी यूक्रेनी सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया। खारकोव (Kharkov Region) के कुप्यांस्क (Kupyansk) की तरफ बढ़ रही रूसी सेना ने तबायेवका (Tabayevka) में अपने स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन में यूक्रेनी सेना के टैक्टिकल ग्रुप के 60 उग्रवादियों को भी मार गिराया। रूसी सेना के इस हमले में दुश्मन के सैन्य साजो-सामान को भी भारी नुकसान पहुंचने की खबर है। रूसी सेना के मुताबिक यहां यूक्रेनी सेना के 65 जवानों की मौत हो गई तो वहीं यूक्रेनी सेना के दो इंफैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स (infantry fighting vehicles) और दो पिकअप ट्रक भी बर्बाद हो गए।

लुहान्स्क (Lugansk) में भी रूसी सेना ने बढ़त को कायम रखते हुए यूक्रेनी सेना के हमलों को ना सिर्फ नाकाम किया बल्कि क्रांसी लिमन (Krasny Liman) इलाके में जेलेंस्की की फौज के 2 विध्वंसक समूहो (subversive groups) को तबाह किया और चेर्वोनोपोपोवका (Chervonopopovka)और ज़िटलोवका (Zhitlovka) की ओर बढ़ने की कोशिश को नाकाम कर दिया। रूसी सेना ने यहां कम से कम 60 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया और जख्मी कर दिया। यहां यूक्रेनी फौज की एक आर्मर्ड व्हीकल, 4 पिकअप ट्रक को बर्बाद कर दिया।

Related posts

औकात में आया अमेरिका, लगा भारत को धमकाने

newsfull

किंग चार्ल्स III को कैंसर, शुरू हुआ इलाज

newsfull

पुतिन के खिलाफ प्रोटेस्ट में टॉपलेस क्यों हुईं महिलाएं?

newsfull

Leave a Comment