NewsFull
देशविदेश

मौलाना अजहरी की गिरफ्तारी- क्या बोले पाकिस्तानी?

मुंबई के घाटकोपर से जिस मुफ्ती सलमान अल अजहरी को भड़काऊ मामले में गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया है, वो अब कई वीडियो को को लेकर सवालों के घेरे में है। हिंदुओं के खिलाफ जहर से लेकर गजवा-ए-हिन्द की तमन्ना तक, जहरीले मौलाना के कई वीडियो वायरल हो रहे। अब जब मौलाना सलमान अजहरी के पाकिस्तान कनेक्शन की जाांच हो रही है..तो पाकिस्तानी मीडिया में भी मौलाना सलमान अजहरी सुर्खियों में है। पाकिस्तानियों की जुबान पर भी मौलाना सलमान अजहरी का नाम है, कट्टरपंथी पाकिस्तानी जहां मौलाना के समर्थन में भारत के खिलाफ जहर उगल रहे, वहीं कुछ पाकिस्तानी ऐसे भी हैं जो सलमान अजहरी जैसे मौलनाओं की बखिया उधेड़ रहे हैं।

पाकिस्तानी यूट्यूबर सुहैब चौधरी के साथ बातचीत में आबिद अली नाम का पाकिस्तानी युवक कहता है कि “देखें कई लोग ऐसे हैं जिनकी दुकानदारी है, ये जिनको पैसा मिलता है इस बेस पर कि वो हिंदू मुसलमान के बीच जो शांति और अमन है उसमें लड़ाई करवाएं। कई मौलाना साहब ऐसे हैं जो हमें जन्नत के रास्ते दिखा रहे हैं। जो कहते हैं कि आपके बच्चे जन्नत में जाएंगे, आप जन्नत में जाएंगे। शहीद हों तो आप जन्नत में जाओगे और आपको पता है कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं उनके बच्चे अमेरिका जा रहे हैं, उनके बच्चे यूरोप जा रहे हैं पढ़ने के लिए।”

मौलाना सलमान अजहरी के बयानों की निंदा करते हुए पाकिस्तानी युवक आबिद अली ने कहा कि “मैं इंडिया में एक जो देख रहा था वो बताना चाहूंगा एक बहुत बड़ा जलसा हो रहा था, उसमें मौलाना साहब कोई जो हैं वो बड़ी स्पीच कर रहे थे और बड़ी खतरनाक किस्म की स्पीच कर रहे थे। बहुत ही सख्त अल्फाज जो है उसमें यूज किए जा रहे थे, यहां तक कि उसमें ये भी कहा जा रहा था कि कुत्तों का दौर है, अभी हमारा दौर आना है। पता नहीं कितना बड़ा जलसा था, ऐसा जलसा भी कम ही देखने को मिलता है। उसमें उन्होंने कुत्तों का दौर बताया, पता नहीं क्या क्या बातें की गईं। मौलाना ने कहा कि शायद एक अभी मैदान बाकी है वो मैदान कौन सा बाकी है मुझे थोड़ा सा आइडिया लगता है कि वो मैदान जो है ना वो कोई जंग का मैदान बताना चाह रहे हैं, गजवा-ए-हिंद की बात करना चाह रहे हैं। मतलब मुझे ऐसा मैदान लग रहा था।”

पाकिस्तानी मीडिया में भारत में मुसलमानों के फ्रीडम ऑफ स्पीच पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इस पर भी इस पाकिस्तानी युवक ने पाकिस्तानी मीडिया को आईना दिखा दिया। ये कहते हुए कि पाकिस्तान में तो इमरान खान का नाम लेना तक गुनाह है लेकिन ये मौलाना तो भारत में बड़-बड़े जलसे कर रहा है, सैकड़ों लोगों की भीड़ थाने पर जमा हो रही है फिर मुसलमानों को कहां ज्यादा आजादी है? आबिद अली ने कहा “ये बात करना चाहूंगा मौलाना साहब से कि फ्रीडम ऑफ स्पीच किसे कहा जाता है? फ्रीडम ऑफ स्पीच आपके पास ज्यादा है या हमारे पास ज्यादा है? अब वो मौलाना साहब इमरान खान से ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सकते या हों शायद इंडिया में इंडिया से बाहर नहीं। इंटरनेशनल लेवल पर इमरान खान साहब को ज्यादा देख इंटरनेशनल लेवल पर पूरी दुनिया में एक स्पोर्ट्समैन की तरह इमरान खान साहब से ज्यादा नहीं पहचाने जाते होंगे। उनसे ज्यादा नाम नहीं होगा उनका। देखिए पाकिस्तान में इलेक्शन होने में ठीक दोदिन रह गए हैं, आज मुझे दिखाइए कि इमरान खान साहब का कहीं झंडा लगा हो या पीटीआई कहीं लिखा हो या इमरान खान जिंदाबाद कहीं लिखा हो या इमरान खान का कोई जलसा हो। मैं आपसे इंडियन मुसलमानों से ये पूछना चाहूंगा कि मुझे आप ये बताइए कि फ्रीडम ऑफ स्पीच है तो इतना बड़ा जलसा किया? उधर फ्रीडम ऑफ स्पीच है अपनी मर्जी से आप बोल सकते हो अपनी मर्जी से कुछ भी आप कर सकते हो। इधर हमें हम मुसलमानों के मुल्क में रहते हैं हमें वो चीजें नहीं मिलतीं।

भारतीय मौलाना सलमान अजहरी से लेकर पाकिस्तानी कट्टरपंथियों पर बरसते हुए आबिद अली ने कहा कि “इधर पाकिस्तान में हिंदू या क्रिश्चन इतने बड़े लेवल पर इकट्ठे होकर पाकिस्तान को ऐसे लफ्ज नहीं बोल सकते जो इंडिया में खड़े होकर इंडियन के लिए और इंडिया के लिए इतने बड़े लफ्ज बोल रहे हैं कुत्तों का दौर है। मुसलमान ये बात कर रहे हैं और हमारा दौर आना है और अभी एक और जंग बाकी है और मैदान। तो मौलाना साहब ऐसे अल्फाज से बचें।”

Related posts

पुतिन का बाहुबली, जमीन से 100 फीट ऊपर जाकर करता है हमला

newsfull

मोदी जी प्लीज सभी AAP नेताओं को गिरफ्तार कर लीजिए- केजरीवाल

newsfull

पुतिन का ‘बारूदी बदला’, यूक्रेन पर तबाही का ग्रहण!

newsfull

Leave a Comment