NewsFull
राज्य-शहरस्पोर्ट्स

तेंदुलकर ने कहा- वाह ताज!

वेलेंटाइन डे के अगले दिन भारत रत्न और मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ आगरा पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान दोनों ही ताज की खूबसूरती में खोए हुए नजर आए।

बृहस्पतिवार की दोपहर 3 बजे पहुंचे भारत रत्न सचिन तेंदुलकर एक घंटे तक ताज में रहे। रॉयल गेट पर पहुंचकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी के साथ फोटो सेशन भी कराए। कई एंगल में फोटो खिंचवाए। जिसके बाद वो डायना बैंच पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने वीडियो ग्राफी के साथ फोटो सेशन कराया।

डायना टेबल पर फोटो खिंचाने के बाद सचिन अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ मुख्य स्मारक पर पहुंचे। जहां उन्होंने ताजमहल के ऊपर की गई नक्काशी और उसके इतिहास के बारे में गाइड से जानकारी ली। सचिन ताज की खूबसूरती को निहारते रहे। उन्होंने ताज की वास्तुकला और नक्काशी की जमकर तारीफ की।

सचिन को देख प्रशसंकों की भीड़ लग गई
एक तरफ संगमरमरी शाहकार और दूसरी ओर क्रिकेट के भगवान, एक साथ दोनों को देखकर ताजमहल आए सैलानी सचिन के साथ फोटो खिंचाने के लिए बेकाबू हो उठे। सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पर्यटकों में होड़ मच गई। सचिन की एक झलक पाने के लिए परेशान पर्यटक सेंट्रल टैंक के पास जमा होने लगे, लेकिन भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सचिन और उनकी पत्नी को अलग से मुख्य गुंबद तक ले जाया गया।

Related posts

केजरीवाल के PS और सांसद समेत 10 ठिकानों पर ED का छापा

newsfull

भारी कर्ज में MP सरकार, पर मंत्रियों को चाहिए नई कार

newsfull

कश्मीर: शोपियां में ब्लास्ट, 3 जवान घायल

newsfull

Leave a Comment