शबनीम इस्माइल बनीं महिला क्रिकेट की 'शोएब अख्तर'
वीमेंस क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकी
132.1 kmph रफ्तार रही बॉल की
साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने महिला प्रीमियर लीग में अपनी रफ्तार से एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में शबनीम ने मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। महिला क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी खिलाड़ी के द्वारा फेंकी अब तक की सबसे तेज गेंद बन गई है। इससे पहले महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के नाम था, जिन्होंने 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थीं।
A historic day as Shabnim Ismail delivers the fastest delivery ever recorded in women's cricket 🤯
Details 👇https://t.co/l6AWuDcSyt
— ICC (@ICC) March 6, 2024
पुरुष क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3′ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। अब महिला वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में खेल रही शबनीम ने महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है. शबनीम की उस उपलब्धि को देख उन्हें महिला क्रिकेट का ‘शोएब अख्तर’ कहा जा सकता है।
WPL में दिल्ली के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले शबनीम इस्माइल ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में दिल्ली के ही खिलाफ 128.3 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। इस्माइल ने अब दिल्ली के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस्माइल 2022 के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 2 बार 127 किमी/घंटे की स्पीड से भी गेंदबाजी कर चुकी हैं।
Shabnim Ismail has tonight bowled the fastest recorded delivery in women's cricket history ⚡️ #WPL2024 pic.twitter.com/l54kgMUbaS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 5, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद भी इस्माइल ने ही फेंकी क्रिकेट में जब से बॉल की स्पीड नापी जा रही है, तब से विमेंस क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने 130 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद नहीं फेंकी थी। इस्माइल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128.5 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था।
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी हैं शबनिम 35 साल की शबनिम इस्माइल ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उन्होंने मई 2023 में रिटायरमेंट अनाउंस किया। इससे पहले मार्च 2023 में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। तीनों फॉर्मेट के 241 इंटरनेशनल मैचों में शबनिम ने 317 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 127 वनडे, 113 टी-20 और एक टेस्ट मैच खेला।
शराब की लत ने कराया था सस्पेंड शबनीम इस्माइल अब साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट नहीं खेलती है। 35 वर्षीय शबनीम इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है। एक समय था जब शबनीम को शराब पीने की काफी लत थी। इसके चलते शबनीम को नेशनल क्रिकेट अकादमी से भी सस्पेंड कर दिया गया था। ये मामला साल 2014 का था शबनीम के साथ 3 और महिला खिलाड़ियों को शराब पीने का दोषी पाया गया था।
भारत से क्या है शबनीम का नाता? शबनीम इस्माइल का जन्म साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। शबनीम अपने सात भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके माता-पिता भारत के रहने वाले हैं लेकिन काफी समय पहले ही शबनीम के माता-पिता भारत छोड़कर साउथ अफ्रीका चले गए थे। जिसके बाद शबनीम का परिवार केप टाउन में रहने लगा।
लड़कियों की टीम में नहीं मिली जगह तो लड़को के साथ खेली दरअसल बचपन से शबनीम को खेलना का काफी शौक था। बचपन में शबनीम को लड़कियों की स्कूल क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद शबनीम लड़कों की टीम में खेलने लगी थी। इतना ही नहीं शबनीम का मानना है कि वो बचपन में लड़कों की टीम में खेलकर काफी स्ट्रांग बनी है।
भारतीयों में झूलन गोस्वामी के नाम रिकॉर्ड भारतीय महिला गेंदबाजों में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम है। जो अपने करियर में 128 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर चुकी हैं। उन्होंने सितंबर 2022 में रिटायरमेंट लिया था।
मेंस क्रिकेट में शोएब अख्तर के नाम रिकॉर्ड मेंस क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट और ब्रेट ली का नंबर पर आता है, जो 161.1 किमी/घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर चुके हैं।
भारतीयों में उमरान मलिक के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2022 के IPL में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए 157 किमी/घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। इंटरनेशल क्रिकेट में इरफान पठान 2007 में 153.7 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड बना चुके हैं।