कलकत्ता हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को CBI के हवाले कर दिया। जांच एजेंसी की एक टीम बुधवार शाम 3:45 बजे पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची। शाम 6:30 के बाद CBI को शाहजहां की कस्टडी मिली।
#WATCH पश्चिम बंगाल | संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को कोलकाता स्थित CBI कार्यालय लाया गया। pic.twitter.com/aWnXP4HN5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
CBI अब शाहजहां को मेडिकल टेस्ट कराने ले गई है। गुरुवार से उससे पूछताछ शुरू की जाएगी। इससे पहले बंगाल पुलिस की CID ने शेख को CBI के सुपुर्द करने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया था।
मंगलवार को हाईकोर्ट ने 4:30 बजे बंगाल पुलिस को शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया था। पुलिस ने कहा था कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए शाहजहां को सौंप नहीं सकते। इसके बाद CBI दो घंटे के इंतजार के बाद लौट गई थी।
#WATCH कोलकाता: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को CBI टीम भबानी भवन पुलिस मुख्यालय से बाहर ला रही है। शाहजहां शेख को CBI को सौंप दिया गया है। pic.twitter.com/XYcVoiUx7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले में दोबारा दखल दी। कोर्ट ने कहा- शाम 4.15 बजे तक शाहजहां शेख की कस्टडी CBI को देने का आदेश दिया था।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में इस साल 5 जनवरी को ED की टीम TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे। इसकी जांच अब CBI के हाथों में है।
शाहजहां और उसके दो साथियों पर महिलाओं से गैंगरेप का आरोप है
संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहां फरार था।
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को SSKM अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय वापस लाया गया। pic.twitter.com/oE9FymuLt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024
बंगाल BJP ममता सरकार पर हमलावर
BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “आज शेख शाहजहां जैसा गुंडा अगर मुंह खोले तो बहुत कुछ बाहर आ जाएगा… कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव है ऐसे में पूरे क्षेत्र को डराना, धमकाना यह सारे काम शेख शाहजहां और उसके गुंडे करते हैं, इन सबका फायदा इस सरकार को मिलता है…”
#WATCH कोलकाता: भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "आज शेख शाहजहां जैसा गुंडा अगर मुंह खोले तो बहुत कुछ बाहर आ जाएगा… कुछ दिन बाद लोकसभा चुनाव है ऐसे में पूरे क्षेत्र को डराना, धमकाना यह सारे काम शेख शाहजहां और उसके गुंडे करते हैं, इन सबका फायदा इस सरकार को मिलता है…" pic.twitter.com/RXwHIkJfwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024