प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 हटने के बाद आज पहली बार कश्मीर पहुंचे हैं। PM मोदी श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। इस दौरान पीएम जम्मू-कश्मीर में कृषि–अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/ENOJ6yAXFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया…
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया… https://t.co/MLvtilKnka pic.twitter.com/AfsLQYQbR3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
आम कश्मीरियों से संवाद
पीएम मोदी के दौरे को लेकर घाटी में जबरदस्त उत्साह है और स्थानीय लोग किसी बड़े ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। आयोजन के दौरान PM 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी देंगे। इसके पहले पीएम मोदी 2019 में कश्मीर गए थे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था।
6400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
- प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में कश्मीर के हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ सौगात लेकर आ रहे हैं
- पूरे देश में एग्री-इकॉनोमी को प्रोत्साहन देने के लिए 5000 करोड़ की योजना का ऐलान बख्शी स्टेडियम से होगा।
- जम्मू-कश्मीर के ढाई लाख किसानों का दक्ष कलश योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा।
- 2000 किसान खिदमत घरों की स्थापना की जाएगी।
- स्वदेश दर्शन योजना के तहत जम्मू कश्मीर में 1400 करोड़ की लागत से 52 टूरिज़्म प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की जाएगी।
- हजरतबल दरगाह के विकास के लिए प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में नई सरकारी भर्तियों वाले नौजवानों को अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे।
जमीन पर NSG, पानी में मार्कोस कमांडो
पीएम की जनसभा श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगी। जहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां हजारों की तादाद में जवान तैनात हैं। सपीजी के साथ साथ एनएसजी और मार्कोस कमांडो तैनात किए गए हैं। VVIP मूवमेंट के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बख्शी स्टेडियम के दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बल गश्त कर रहे हैं।
झेलम नदी और डल झील में मरीन कमांडो तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के ट्रैवल रूट में पड़ने वाले स्कूल 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। गुरुवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने तक के लिए टाल दी गई हैं।
#WATCH | BJP workers beat dhols and celebrate ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to Jammu and Kashmir.
PM Modi will attend the 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program at Srinagar's Bakshi Stadium and inaugurate initiatives worth nearly Rs 5,000 crores today. pic.twitter.com/SvsJzaxd9o
— ANI (@ANI) March 7, 2024
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू के लिए 13,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने सरकार के इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने कहा था, ”धारा 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा थी और बीजेपी सरकार ने इसे हटा दिया है। जिस सरकार की प्राथमिकता सिर्फ एक परिवार का कल्याण है, वो आम लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकती। मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर वंशवादी विचारधारा से भी मुक्त हो रहा है।”
#WATCH | Posters welcoming Prime Minister Narendra Modi put up in Srinagar ahead of PM's visit to Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/NYulpzD3G4
— ANI (@ANI) March 7, 2024
मोदी के स्वागत को बेताब घाटी
इससे पहले तक कश्मीर में किसी भी प्रधानमंत्री के दौरे पर हड़ताल का ऐलान होता था लेकिन आज पूरी घाटी के लोगों के साथ साथ यहां की राजनीतिक पार्टियां भी पीएम के दौरे का स्वागत कर रही हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से बीजेपी खासी उत्साहित है। आज श्रीनगर में जगह जगह बीजेपी के झंडे लहरा रहे हैं। पीएम के पूरे रूट पर कमल के फूल वाले झंडे लगे हैं। बीजेपी इस बार के चुनाव में चमत्कार देख रही है। बता दें कि जम्मू में बीजेपी के पास 2 सीटें हैं जबकि कश्मीर में उसे खाता खुलने की उम्मीद है। आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर की बदली हुई फिज़ा से बीजेपी को इस बार घाटी में एंट्री की उम्मीद बढ़ गई है।