लोग अपनी डेटिंग लाइफ या मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने और बचाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन किसी एक को धोखे के चलते एक बार रिश्ते में दरार आ जाए तो उसे भरना भी बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में कई लोग रिश्ते में आने से ही घबराते हैं. लेकिन कितना अच्छा हो कि लोगों को किसी का पार्टनर बनने से पहले ही शख्स की फितरत पता लग सके.
दरअसल, एक महिला ने खास महिलाओं के लिए ऐसी ट्रिक बताई है जिससे वह धोखेबाज फितरत वाले पार्टनर को समय रहते छोड़ सकती हैं. लॉस एंजिल्स, अमेरिका की फियोना शीया ने आदमियों में दिखने वाले दो रेड फ्लैग की बात कही.
उनका दावा है कि जो लोग इसमें फिट बैठते हैं उन्हें हर बार धोखा देते हुए पकड़ा गया है. इस थ्योरी में लड़के के इंस्टाग्राम अकाउंट के दो चीजें शामिल हैं.
‘…ऐसा बॉयफ्रेंड होगा धोखेबाज’
एक वीडियो में उसने कहा: “मैंने देखा है कि जो लोग दो कैटेगरी में आते हैं वे ऐसी संदिग्ध चीजें करते हैं. पहला ये कि वे इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारी लड़कियों को फॉलो करते हैं जिन्हें वे जानते भी नहीं हैं. अगर वह कई फिटनेस गर्ल्स को फॉलो करता है, तो वह धोखा देगा ही.
इसके अलावा अगर वह हर उस लड़की को फॉलो करता है, जिससे वह कभी मिला है, तो भी उसमें चीटिंग एनर्जी है.’ फियोना ने सुझाव दिया कि लड़कियां को पार्टनर बनाने के लिए ऐसे मर्दों पर ध्यान दें जिनका कोई सोशल मीडिया नहीं है या जिनकी बहुत सारी महिला दोस्त नहीं हैं.
महिला को पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आए. एक यूजर ने कहा- एक महिला ने लिखा-“मुझे पता चला कि मेरे पूर्व पति ने एक महिला के साथ एक पत्नी के रूप में रहने का वादा किया था, लेकिन उसने झूठ बोला. लेकिन उसका कोई सोशल मीडिया नहीं है तो ये बेकार की ट्रिक है. वहीं एक महिला ने लिखा- मेरा पति अपना फोन जेब में लेकर सोता है तो मैं क्या ही चेक करूं. कई लोगों ने महिला के ट्रिक्स को पूरी तरह से बकवास और बेकार बताया.