टिकटॉक चैलेंज अटेंप्ट करने के चक्कर में 11 साल के एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। दिल दहला देने वाली ये घटना ब्रिटेन के Lancaster की है। यहां टॉमी-ली ग्रेसी नाम के एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिवार ने दावा किया कि एक खतरनाक सोशल मीडिया चैलेंज (dangerous social media challenge) में भाग लेने के बाद स्कूली छात्र की मौत हो गई।
2 मार्च को Tommie-lee Gracie Billington अपने एक दोस्त के घर पर अचेत अवस्था में मिला था, आनन फानन में परिवारवालों ने उसे डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। Tommie-lee Gracie को बचाया नहीं जा सका।
टॉमी-ली की दादी, टीना बर्न्स ने अपने पोते की मौत के बारे में बात की है, उन्होंने दावा किया है कि वो एक स्लीपओवर में ‘तुरंत मर गया’ जहां उसने और उसके एक दोस्त ने ‘टिकटॉक क्रेज क्रोमिंग की कोशिश’ की थी।
2018 में यूके में टिकटॉक के लॉन्च होने से पहले से ही जहरीले धुएं को अंदर लेने की प्रवृत्ति ( trend of inhaling toxic fumes to get a high since) का वर्णन करने के लिए क्रोमिंग (Chroming) का उपयोग एक Slang शब्द के रूप में किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस शब्द का उपयोग करने वाले किसी भी वीडियो या खोज को भी ब्लॉक कर दिया है।
पीड़ित परिवार चाहता है कि टिकटॉक को ‘हटाया’ जाए और 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा – हम नहीं चाहते कि कोई दूसरा बच्चा टिकटॉक को फॉलो करे या सोशल मीडिया पर रहे। ये हम सभी को तोड़ रहा है लेकिन हम दूसरे बच्चों की जान बचाने में मदद करना चाहते हैं और परिवारों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता करना चाहते हैं।
फिलहाल पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।