NewsFull
एंटरटेनमेंटकरियरवुमन

पंजाब के किसानों से क्यों मिलीं अमिताभ की नातिन?

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्मी पर्दे से दूर रहती हैं लेकिन वह अपने टैलेंट की वजह से फैंस के बीच काफी चर्चे में बनी रहती हैं. खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बावजूद नव्या ने फिल्मों में नहीं बिजनेस की दुनिया में नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. लेकिन, इस बीच पंजाब के किसानों से नव्या का मिलना सुर्खियां बटोर रहा है। आखिर नवया पंजाब के किसानों से किसलिए मिलीं, सबसे पहले वो जान लेते हैं।

वह एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं और वह अपने दम पर सारा काम संभालती हैं. इसी बीच इस स्टारकिड ने खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले टैक्टर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से चारों तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक्टिंग से इतर बिजनेस में अपना करियर क्यों बना रही हैं.

26 साल की हो चुकीं नव्या को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसलिए वह अपने पिता ‘एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड’ कंपनी को आगे बढ़ा रही हैं. सीएनबीसी-टीवी 18 के शो में नव्या नवेली नंदा ने अपने करियर और बिजनेस में अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बहुत सारी बातें की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने नाना अमिताभ बच्चन और नानी जया बच्चन की तरह फिल्मों में अपना फ्यूचर क्यों नहीं चुना? इस पर नव्या ने कहा कि वो दिल्ली में अपने पिता और दादाजी के साथ बड़ी हुईं जो बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. तो उन्होंने बड़े होते हुए यही ज्यादा देखा. बताया, ‘मैं सेट्स पर नहीं जाती थी, फिल्मों और ग्लैमर के करीब नहीं रही. बड़े होते हुए मेरे आसपास स्टॉक मार्किट और ट्रैक्टर की बातें होती थीं, जो हमारा बिजनेस है. ये भले ही लोगों के लिए हैरान करने वाली बात हो लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है मैं इसे ही आसान मानती हूं.’

बता दें कि नवया के परिवार की यह कंपनी जो एग्रीकल्चर मशीनरी, ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में एक्टिव है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, 2021 में कंपनी का टर्नओवर 7014 करोड़ रुपए रहा.

मेरे परिवार की महिलाएं बिजनेसवुमन थीं इसलिए मुझे इन्हीं से बिजनेसवुमन बनने की प्रेरणा मिली है. मैं फिल्मों के सेट पर नहीं जाती थी. इसलिए फिल्मों और ग्लैमर से मेरा कोई खास लगाव नहीं है- नव्या नवेली नंदा

किसानों से मुलाकात को लेकर नव्या ने बताया, ‘किसान अब खेतों में घंटों नहीं बिताना चाहते. वो ऐसे प्रोडक्ट चाहते हैं जो उनका जीवन आसान बनाए और हम इसी चीज के लिए तो हैं. हम कैसे उन्हें समृद्ध बना सकें, उनका काम कैसे आसान कर सकें ताकि वो अपने परिवारों और अपनी बिजनेस इनकम बढ़ाने पर ध्यान दे सकें.’

आगे नव्या खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता के बिजनेस से क्या सीखा है. उन्होंने ये बताया कि वह कंपनी के अंदर आने वाले किसानों,डीलर्स से भी बातें की और उनसे भी बहुत कुछ सीखा है. इसके लिए उन्होंने देशभर के कोने-कोने तक जाकर घूमा और मार्केटिंग के लिए जरूरी चीजों को सीखने में कामयाब रहीं. नव्या ने कहा-किसी भी चीज में कम्युनिकेशन डिजिटल पर शिफ्ट होना या बात करना बेहद जरूरी मुद्दा है. भले वो ट्रैक्टर खरीदने जैसी छोटी चीज क्यों न हो. क्योंकि अब लोग वाकई में ट्रैक्टर देखने के लिए शोरूम और डीलरशिप पर नहीं जाना चाहते, वे घर बैठे अपनी सुविधा के हिसाब से चीजें खरीना चाहते हैं.

Related posts

CBSE 12th Pune Topper: कुमार क्लासेज का छात्र बना कॉलेज का टॉप स्कोरर

newsfull

Pride of Pune बन गया कुमार क्लासेज

newsfull

22 साल की छात्रा बोली- भाई बैड टच करता है

newsfull

Leave a Comment