NewsFull
एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस रानी संग होली के जश्न में डूबे खेसारी

होली आते ही होली के गाने का खुमार चढ़कर बोलने लगता है और अब होली से पहले ही भोजपुरी होली गीतों की धूम मच गई है.ये धूम मचा रहे हैं भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव. खेसारी लाल यादव अभी से होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज भी अपने मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर करोड़ों दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का गाया हुआ होली के धमाल से भरपूर होली गीत “भिज जाला लहंगा” यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. गाना रिलीज होते ही फगुनाहट असर हर तरफ दिखने लगा है.

खेसारी लाल यादव का कोई भी नया गाना आते ही धूम मचा देता है. हाल ही में खेसारी और रानी का ‘भिज जाला लहंगा’ गाना लांच होते ही छा गया. इस गाने में अदोनों का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने बहुत ही मीठी आवाज में गाया है, जिसे सुनकर सबका मन खुश खुश हो जा रहा है. इस होली गीत को वीआर म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसके वीडियो में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस रानी होली का हुड़दंग मचाते हुए एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

इसके वीडियो में जहां खेसारी लाल यादव अपने खास अंदाज और डांस मूमेंट से सब का दिल जीत रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस रानी अपने देसी ठुमको से खूब गर्दा उड़ा रही हैं. गाने के ऑडियो में जहां खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है. वही वीडियो में खेसारी लाल यादव और रानी की केमिस्ट्री खूब जच रही है. खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Khesari Lal Yadav and Rani) दोनों स्टार की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा जगत में सॉन्ग के लिहाज से सुपरहिट मानी जाती है. इनकी केमिस्ट्री किसी भी वीडियो सॉन्ग में चार चांद लगा देती है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

गाने के वीडियो का फिल्मांकन की बात करें तो काफी रिच लेवल पर यह गाना फिल्माया गया है. इस गाने में काफी मस्ती और देवर भाभी की केमिस्ट्री दिखाई गई है, जोकि देखते ही बन रहा है. वीआर म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी होली सॉन्ग “भिज जाला लहंगा” के निर्माता विराज जी हैं. इस गीत को लिखा है गीतकार अभिषेक भोजपुरिया ने.

Related posts

टैटू वाली फैन के साथ Khesari का धमाल, फूट-फूट कर रोई सौम्या

newsfull

खुल्लम खुला प्यार करेंगे ऋतिक!

newsfull

‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध तेज, फिल्म देखने वालों का मुंह काला करने की धमकी

newsfull

Leave a Comment