NewsFull
एंटरटेनमेंटवुमन

इधर एल्विश पर FIR, उधर मनीषा रानी ने अनफॉलो किया

Manisha Rani Unfollow Elvish Yadav: एल्विश यादव पर यूट्यूबर मैक्सटर्न संग मारपीट करने पर मामला दर्ज हो गया है। इस बीच एल्विश की दोस्त मनीषा रानी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

मनीषा ने एल्विश यादव को किया अनफॉलो

मारपीट मामले और रेव पार्टी केस के बाद एल्विश यादव एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार, पुलिस ने किसी पर शारीरिक हमला करने के आरोप में आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

एल्विश यादव की इस हरकत पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस बीच एल्विश की दोस्त मनीषा रानी ने भी उनकी हरकत को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। एल्विश की सबसे अच्छी दोस्त मनीषा रानी ने उनको इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। नेटिज़ेंस ने मनीषा की फॉलोइंग लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जहां एल्विश का नाम अब गायब है। वे इसके पीछे की वजह पर अटकलें लगा रहे हैं।

एल्विश संग मनीषा कर चुकी हैं काम
विवादों से भरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में Manisha Rani और Elvish Yadav अच्छे दोस्त बन गए थे। उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया और सराहा। शो में दोनों एक दूसरे संग काफी बातचीत करते नजर आते थे। शो में तो मनीषा रानी एल्विश के साथ फ्लर्ट भी करती थीं। शो के बाद उन्हें कई बार साथ घूमते हुए भी देखा गया। वहीं शो खत्म होने के बाद मनीषा ने एल्विश के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। लेकिन अब लगता है कि मनीषा को उनकी ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई है और उन्होंने उनसे दोस्ती खत्म करने का फैसला लिया है।

इस बीच मनीषा का  झलक दिखला जा की विनर बनने के बादा वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें  मनीषा से एल्विश को लेकर सवाल किया गया तो मनीषा बोलीं अब तक उसका कोई कॉल नहीं आया पर ठीक है जब हम लोग अच्छे दोस्त हैं, मतलब एक टाइम में हम लोग एक शो में साथ में रहे हैं तो भले ही लोग दूर भी रहें, एक होता है ना कि भले ही दूर भी रहे लेकिन किसी को देखता है सक्सेस हुए हुए तो खुश होता है। मनीषा की वायरल क्लिप टाइम्स टेली टॉक की बताई जा रही है।

एल्विश यादव मामला क्या है?
हाल ही में एल्विश यादव ने अपने 8-10 समर्थकों के साथ मिलकर यूट्यूबर मैक्सटर्न सागर ठाकुर की गुरुग्राम की एक कपड़े की दुकान में पिटाई कर दी। पुलिस को दिए अपने बयान में, सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) ने आरोप लगाया, ‘पिछले कुछ महीनों में, एल्विश फैन पेजों ने नफरत फैलाई… जिससे मैं व्यथित हो गया। मुझे एल्विश ने मिलने के लिए कहा था, लेकिन मुझे लगा कि यहां पर बातचीत होगी। जब वो दुकान पर आया, वह और उसके 8-10 गुंडे, जो नशे में थे, मुझे पीटने लगे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। एल्विश यादव ने मेरी हड्डी तोड़ने की कोशिश की…।’ पुलिस ने प्रेस को बताया कि वे यूट्यूब पर एक-दूसरे के साथ भिड़ रहे थे और मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

हालांकि, दोनों के बीच हाथापाई होने के बाद हालात बिगड़ गए। एल्विश यादव ने अपने लाइव में कहा कि अगर कोई उनके समर्थकों को मां-बहन की गाली देगा तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दूसरों को सच्चा हिंदू होने का प्रमाणपत्र देना होगा। अब मनीषा रानी ने एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद उनकी दोस्ती पर सवाल उठ रहे हैं।

Related posts

टैटू वाली फैन के साथ Khesari का धमाल, फूट-फूट कर रोई सौम्या

newsfull

WPL 2024 : शबनीम इस्माइल ने रफ्तार का रिकॉर्ड तोड़ा

newsfull

आयशा टाकिया ने धर्म परिवर्तन कर निकाह क्यों किया..वजह जान लीजिए

newsfull

Leave a Comment