रामविलास पासवान परिवार से जुड़े एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. चिराग ने अपने जीजा अरुण भारती को जमुई से उम्मीदवार बनाया है. वह खुद हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनावों के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान शुरू हो गया है. बीजेपी के कैम्पेन की कमान पीएम मोदी ने संभाली है. वह अपनी जनसभाओं और रैलियों में लगातार परिवारवाद का मुद्दा उठा रहे हैं. इस बीच बिहार में एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने अपने जीजा को लोकसभा चुनाव में उतार दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. जमुई सीट से 2014 और 2019 में चिराग पासवान सांसद रह चुके हैं.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो आशीर्वाद आपलोगों ने मुझे दिया, वही आशीर्वाद अरुण भारती जी पर भी बनाए रखेंगे। मैं ये वादा आपलोगों से करता हूं कि मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्याएं ये संसद में उठाएंगे। जमुई का नेता नहीं, बेटा बनकर यहां के लोगों की सेवा करेंगे और मुझसे भी बेहतर… pic.twitter.com/pjG5jEU4tr
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 27, 2024
चिराग ने इस बार जमुई सीट अपने जीजा अरुण भारती के लिए छोड़ने का फैसला किया है. वह खुद हाजीपुर सीट पर शिफ्ट हो गए हैं. हाजीपुर से चिराग के चाचा पशुपति पारस वर्तमान में सांसद हैं. चाचा और भतीजे के बीच की राजनीतिक अदावत सार्वजनिक है. अब अरुण भारती के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के बाद परिवारवाद पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री परिवारवाद को मुद्दा बना रहे हैं, लेकिन बीजेपी के सहयोगी दलों में यह परिपाटी लंबे समय से चली आ रही है और आज भी प्रचलित है.
आज नामांकन से पहले परिवारजनों के साथ विघ्नविनाशक गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। यह संकल्प किया कि मैं अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर बिना रूके, बिना थके निरंतर जमुई के विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगा।
अब जमुई मेरी कर्मभूमि है और यहां के लोगों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। अबतक जो… pic.twitter.com/1FijpFg5yZ
— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) March 28, 2024
अरुण भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जमुई लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर चिराग पासवान का आभार व्यक्त करता हूं. सब लोग मिलकर बिहार में 40 की 40 सीट प्रधानमंत्री की झोली में डालेंगे’. दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से उनके चाचा और हाजीपुर सांसद पशुपति पारस और उनके चचेरे सांसद भाई प्रिंस राज ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करके लोक जनशक्ति पार्टी में टूट डाली थी और फिर नई पार्टी बना ली थी. उसके बाद से चिराग पासवान इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जो 2021 में उनकी पार्टी में टूट हुई थी, वैसी घटना भविष्य में न घटे.
#WATCH | On nomination filing for Lok Sabha polls, National President of Lok Janshakti Party, Chirag Paswan says, "There is no doubt that NDA alliance will win all 40 seats (in Bihar). Nomination filing in Gaya, Jamui and Nawada today." pic.twitter.com/IlyOh8d0XB
— ANI (@ANI) March 28, 2024