NewsFull
चुनाव/राजनीति

चिराग ने अपने जीजा को बनाया जमुई से उम्मीदवार

रामविलास पासवान परिवार से जुड़े एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. चिराग ने अपने जीजा अरुण भारती को जमुई से उम्मीदवार बनाया है. वह खुद हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

लोकसभा चुनावों के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान शुरू हो गया है. बीजेपी के कैम्पेन की कमान पीएम मोदी ने संभाली है. वह अपनी जनसभाओं और रैलियों में लगातार परिवारवाद का मुद्दा उठा रहे हैं. इस बीच बिहार में एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने अपने जीजा को लोकसभा चुनाव में उतार दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है. जमुई सीट से 2014 और 2019 में चिराग पासवान सांसद रह चुके हैं.

चिराग ने इस बार जमुई सीट अपने जीजा अरुण भारती के लिए छोड़ने का फैसला किया है. वह खुद हाजीपुर सीट पर शिफ्ट हो गए हैं. हाजीपुर से चिराग के चाचा पशुपति पारस वर्तमान में सांसद हैं. चाचा और भतीजे के बीच की राजनीतिक अदावत सार्वजनिक है. अब ​अरुण भारती के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के बाद परिवारवाद पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री परिवारवाद को मुद्दा बना रहे हैं, लेकिन बीजेपी के सहयोगी दलों में यह परिपाटी लंबे समय से चली आ रही है और आज भी प्रचलित है.

 

अरुण भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जमुई लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर चिराग पासवान का आभार व्यक्त करता हूं. सब लोग मिलकर बिहार में 40 की 40 सीट प्रधानमंत्री की झोली में डालेंगे’. दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से उनके चाचा और हाजीपुर सांसद पशुपति पारस और उनके चचेरे सांसद भाई प्रिंस राज ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करके लोक जनशक्ति पार्टी में टूट डाली थी और फिर नई पार्टी बना ली थी. उसके बाद से चिराग पासवान इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जो 2021 में उनकी पार्टी में टूट हुई थी, वैसी घटना भविष्य में न घटे.

Related posts

काशी में PM मोदी का रोड शो, रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ी

newsfull

5 लाख वोट और मिल जाते तो अखिलेश CM बन जाते

newsfull

योगी के शपथग्रहण पर सस्पेंस क्यों? होली के बाद ताजपोशी?

newsfull

Leave a Comment