NewsFull
चुनाव/राजनीति

चिराग ने अपने जीजा को बनाया जमुई से उम्मीदवार

अब तक पासवान परिवार के 5 सदस्य रह चुके हैं सांसद

अब तक रामविलास पासवान परिवार के 5 सदस्य लोकसभा सांसद रह चुके हैं. इसमें सबसे पहला नाम खुद रामविलास पासवान का है. वह लोजपा के संस्थापक थे और केंद्र में कई बार मंत्री रहे. रामविलास पासवान 1977 से 2014 के बीच 9 बार लोकसभा के सांसद रहे. वह दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे. रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान भी 1999, 2004, 2014 और 2019 में लोकसभा सांसद रहे. वर्ष 2019 में रामचंद्र पासवान के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस राज समस्तीपुर से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे.

रामविलास के छोटे भाई पशुपति पारस 2019 में लोकसभा सांसद बने. चिराग पासवान खुद 2014 और 2019 में जमुई से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद रहे हैं. अब पासवान परिवार से जुड़े एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. चिराग पासवान ने बुधवार को अरुण भारती को पार्टी का सिंबल दिया. फिर चिराग अपने जीजा को लेकर जमुई पहुंचे और यहां एनडीए के नेताओं से अरुण भारती का परिचय करवाया और उनके लिए समर्थन मांगा. अरुण भारती ने गुरुवार को जमुई लोकसभा सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया.

चिराग ने जमुई से अपने जीजा अरुण भारती को उतारा

चिराग पासवान ने जमुई की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं केवल चाहता हूं कि आपने जो आशीर्वाद मुझे दिया है, वही आशीर्वाद आप मेरे जीजा अरुण भारती को भी दीजिए. वह मुझसे बेहतर सांसद साबित होकर जमुई की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे. आने वाले दिनों में वह मुझसे भी मुखरता से इस क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाने का काम करेंगे. वह मेरे परिवार के सदस्य हैं और अब आपके परिवार के हैं’. बताया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन चिराग अपने जीजा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जमुई में ही कैंप करेंगे.

 

 

 

 

Related posts

केजरीवाल के PS और सांसद समेत 10 ठिकानों पर ED का छापा

newsfull

यहां जानिए योगी की ताजपोशी की तारीख

newsfull

UCC : उत्तराखंड में प्रयोग, बनेगा चुनावी माहौल!

newsfull

Leave a Comment